अमर शहीद राजा जयलाल सिंह पर जारी होगा डाक टिकट, केंद्रीय मंत्री ने की अनुरोध

लखनऊ। अंग्रेजों के खिलाफ 1857 में हुए पहले स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अवध में ब्रिटानिया हुकूमत की ईंट से ईंट बजाने वाले अमर शहीद राजा जयलाल सिंह पर जल्द ही भारत सरकार डाक टिकट जारी करने जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को इस बाबत केंद्रीय संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा से मुलाकात कीं और जल्द से जल्द इस अमर शहीद के नाम पर डाक टिकट जारी करने का अनुरोध कीं।

केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल का कहना है कि केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही अमर शहीद राजा जयलाल सिंह पर डाक टिकट जारी किया जाएगा। राजा साहब ने 1857 की क्रांति के दौरान अवध में अंग्रेजों को कई बार शिकस्त दी और लखनऊ को अंग्रेजी सेना से मुक्त करा लिया।

बता दें कि राजा जयलाल सिंह का जन्म 1803 ई. में राजा दर्शन सिंह ‘गालिब जंग’ के सम्पन्न राजकुल में ग्राम बदौला स्टेट, पो. अतरौली, जिला-आजमगढ़ (उत्तर प्रदेश) में हुआ था। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित ‘फ्रीडम स्ट्रगल इन उत्तर प्रदेश 1858’ नामक ग्रंथ में राजा साहब की शहादत के बारे में प्रमुखता से प्रकाश डाला गया है।

अंग्रेजी हुकूमत को कई बार मिली करारी शिकस्त

स्वाधीनता संग्राम 1857 के रण बांकुरे राजा जयलाल सिंह ने राज्य के क्रांतिकारियों को संगठित कर उनमें देशभक्ति का अद्भुत जोश का संचार किया और 30 जून 1857 को लखनऊ से 6 मील दूर चिनहट नामक स्थान पर अंग्रेजों को भारी शिकस्त दी। राजा जयलाल सिंह ने अंग्रेजों को कई बार भारी शिकस्त दी। 24 जून 1857 को राजा जयलाल सिंह ने विदेशी सेना की दो टुकड़ी को मौत के घाट उतार दिया। बाद में आपने बाराबंकी के जंगलों में छिपकर गुरिल्ला युद्ध के जरिए अंग्रेजी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया। अंग्रेजों ने आपको छल पूर्वक पकड़ लिया और एक अक्टूबर 1859 को भारत के सपूत राजा जयलाल सिंह को लखनऊ में फांसी दे दी गई। लखनऊ में जहां उन्हें फांसी दी गई थी, वहां पर ‘अमर शहीद राजा जयलाल सिंह पार्क एवं आदम कद मूर्ति’ की स्थापना भी गई है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *