जदयू अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए दुसरी बार अपना नामांकन दाखिल किए है। पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन अधिकारी अनिल हेगड़े के समक्ष शुक्रवार को दाखिल किया। हालाकि नीतीश कुमार नामांकन दाखिल के लिए नही आए उनके तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर पार्टी के मुख्य सचेतक (विधान परिषद) संजय कुमार गाँधी ने हेगड़े के समक्ष नीतीश कुमार का नामांकन पत्र सौंपा।

बता दें कि श्री कुमार के विपक्ष में दुसरा कोई नाम सामने नही आया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की जाँच की तारीख 5 अक्टूबर एवं नाम वापस लेने की तारीख 6 अक्टूबर है।

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद, युवा जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, दिल्ली प्रदेश जदयू के अध्यक्ष दयानंद राय, बिहार प्रदेश चुनाव अधिकारी मृतुन्जय कुमार, कार्यालय सचिव महेश, कार्यालय सह सचिव आशीष रंजन, राष्ट्रीय संयोजक (प्रचार एवं कार्यक्रम) मोहम्मद निसार समेत भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

#जनतादलयूनाइटेड #नीतीशकुमार #जदयू

Related posts

Leave a Comment