झारखण्ड: 13 विधानसभा सीटों पर 62.87 प्रतिशत हुए मतदान

झारखण्ड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 62.87 प्रतिशत मतदान हुए। 13 विधानसभा सीटों पर शनिवार को 3 बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार टोटल 62.87 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। झारखण्ड के विधानसभा चतरा 56.59, गुमला 67.30, विशुनपुर 67.04, लोहरदगा 64.16, मनिका 57.61, लातेहार 61.26, डालटनगंज 63.90, पांकी 64.10, विश्रामपुर 61.60, छतरपुर 62.30, हुसैनाबाद 60.90, गढ़वा 66.04 और भवनाथपुर में 65.52 प्रतिशत मतदान हुए।

सभी विधानसभा सिटों पर मतदाताओं में उत्साह का महौल था, दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं ने भी बढ़ चढ़कर अपने मतों का इस्तेमाल किया है। बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर प्रशासन द्वारा की गई विशेष तैयारियों की सराहना की। उन्होंने उत्साह के साथ कहा कि प्रशासन द्वारा उनके लिए जो सुविधाएं उपलब्ध कराई थी, सराहनीए थी। प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए सुविधाओं से उन्हें मतदान करने में काफी सहूलियत हुई है। दिव्यांग मतदाताओं के लिए जहां व्हील चेयर, रैंप आदि की व्यवस्था की गई थी वहीं बुजुर्ग मतदाताओं को भी सहयोग किया जा रहा था। 3 बजे के बाद जो व्यक्ति मतदान केंद्र में कतार में खड़ा था, सिर्फ वे ही मतदान कर पाया।

#झारखण्डविधानसभाचुनाव2019

Related posts

Leave a Comment