निजी स्कूलों में सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, अभिभावकों से हो रही है अधिक फीस की मांग-आप

नई दिल्ली। दिल्ली के निजी स्कूलों के भीतर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किए जाने का आरोप आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज लगा रहे है। सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद भी दिल्ली के कई प्राइवेट स्कूल, अभिभावकों से अधिक फीस की मांग कर रहे हैं, बच्चों को और उनके अभिभावकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। बच्चों के माता-पिता जो तय फीस है उसका भुगतान करना चाह रहे हैं, स्कूल प्रशासन फीस लेने से इंकार कर रहा है। दूसरी बड़ी बात यह है कि स्कूल के भीतर बहुत सारे सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है, जिस बाबत हम लोग एक जांच रिपोर्ट एमसीडी को सुपुर्द कर चुके हैं। इन स्कूलों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि यह बड़े ही आश्चर्य की बात है कि एमसीडी ने आज तक इन सभी स्कूलों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की। दिल्ली के चार प्राइवेट स्कूलों, इंडियन स्कूल, एपीजे स्कूल, केआर मंगलम स्कूल तथा समर फील्ड स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि इन चारों स्कूलों के संबंध में याचिका कमेटी की एक रिपोर्ट भी कल दिल्ली विधानसभा में भी प्रस्तुत की गई। श्री भारद्वाज ने कहा कि याचिका कमिटी, दिल्ली चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन कमिशन और दिल्ली डायरेक्टरेट ऑफ एज्युकेशन के अधिकारी हमारे साथ इंडियन स्कूल में पहुँचे, खुद स्कूल के बच्चों ने बताया कि स्कूल कि भीतर एक बेसमेंट बना हुआ है। काफी मेहनत मशक्कत और ढूंढने के बावजूद भी जब बेसमेंट नहीं मिला, तो हमने स्कूल के प्रिंसिपल से पूछा, प्रिंसिपल ने साफ तौर पर इंकार किया कि हमारे स्कूल में किसी भी प्रकार का बेसमेंट नहीं है। जब हमने प्रिंसिपल को आखरी चेतावनी दी तो प्रिंसिपल ने दबाव में आकर बेसमेंट में जाने का रास्ता बताया। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को और सभी सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर इस स्कूल के भीतर एक बेसमेंट में 23 कमरे बने हुए थे, जिसमे नियमित रूप से छात्रों की कक्षाएं चलाई जा रही थी।

Related posts

Leave a Comment