Delhi Assembly Election 2020: जानें, सदर विधानसभा सीट का इतिहास

नई दिल्ली, युवा सियासत। दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। अगले माह 8 फरवरी को मतदान है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव समर में कुद चुकी है। सदर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो क्या भाजपा का खत्म होगा 22 सालों का बनवास? कांग्रेस 6 वर्ष बाद कर पाएगी वापसी… या फिर बाजी मारेगी आप?

सदर विधानसभा क्षेत्र चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में आता है। भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण व्यापारी वर्ग के लोग ज्यादा है। यह सीट ज्यादातर एकतरफा ही रहा है। 1993 में भाजपा के हरि कृष्ण और 1998 से 2008 तक कांग्रेस के राजेश जैन का इस सीट पर काबिज रहा। वर्तमान में आम आदमी पार्टी के सोमदत्त यहां से विधायक है।

यह भी पढ़ेंः नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 8 फरवरी, 2020 को लोगों से मतदान की अपील किया गया।

2015 में आप पार्टी से सोमदत्त ने तकरीबन 34315 वोट के अंतर से जीत हासिल किया था, भरतीय जनता पार्टी से प्रवीण जैन, दूसरे पायदान पर थे और कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय माकन तीसरे नम्बर पर थे।
बता दें कि इस क्षेत्र में तकरीबन कुल 182546 मतदाता है, जिनमें तकरीबन 84090 महिला मतदाता है। इस विधानसभा की मुख्य क्षेत्र सदर बाजार, आजाद मार्केट, पदम नगर, किशन गंज, प्रताप नगर, शास्त्री नगर गुलाबी बाग, इन्द्रलोक, आनंद पर्वत है।

#DelhiAssemblyElection2020

ALSO READ:  उत्तराखण्ड को PM मोदी ने दिये 42 सौ करोड़ रूपये की सौगात

Related posts

Leave a Comment