57 महीने तक कहते रहे कि मोदी ने काम नहीं करने दिया, अब कह रहे है अच्छे बीते पांच साल

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव प्रचार में जूट चुकी है।  भरतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शुक्रवार को लक्ष्मी नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा और विश्वास नगर से प्रत्याशी जगदीश प्रधान के समर्थन में वोट की अपील करते हुए नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर श्री नड्डा ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता देश और राज्य की सेवा के लिए अग्रसर रहता है और जो कहते हैं वो करते हैं। ये देश के लोगों का विश्वास है जिसके समर्थन से 2019 में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार केंद्र में आई। वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी में राजनैतिक इच्छाशक्ति की कमी थी और वो समाज को विभाजित करने की मंशा से जम्मू-कश्मीर में धारा 370, 35ए का मामला 70 सालों से लटका कर रखा। अब जम्मू-कश्मीर के लोग भी भारत सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं और चुनाव भी लड़ सकते हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वोट बैंक के लिए लोगों के सामने घड़ियाली आंसू बहाते हैं। दिल्ली में केजरीवाल नारे लगा रहे हैं कि अच्छे बीते पांच साल, लेकिन 57 महीने तक कहते रहे कि मोदी जी ने काम नहीं करने दिया। पांच साल केजरीवाल दिल्ली के लोगों को झूठ बोलते रहे लेकिन दिल्ली की जनता अब उनके झूठ को समझ चुकी है इसलिए उनके बहकाने में नहीं आने वाली है। जनता को गुमराह करना आप पार्टी की फितरत है जिसने न हॉस्पिटल खुलवाए न डीटीसी बस लेकर आए, ऐसी पार्टी का हारना तय है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में दिल्ली की समस्याओं को दूर करने की दिशा में कई काम हुए जो आजतक आम आदमी पार्टी सरकार नहीं कर पाई। केंद्र ने दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए ईस्टर्नध्वेस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे, मेरठ एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवाया, 1731 अनधिकृत कॉलोनियों का नियमित करने का बीड़ा उठाया, गरीबों को पक्का मकान देने के लिए ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना को लागू किया गया। आम आदमी पार्टी ऐसी पार्टी है जो कहती कुछ है और करती कुछ और है। सही मायने में दिल्ली में अगर कोई विकास का काम हुआ है उसे भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने मिलकर किया है और आगे भी करते रहेंगे। दिल्ली को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को मुख्यधारा में लाना है।

Related posts

Leave a Comment