कृषि मंत्री कैलाश चौधरी ने किसानों के समस्याओं से अवगत हुए, हरसंभव मदद का आह्वान किया।

ब्यूरो, बाड़मेर। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी बजट सत्र संपन्न होने के बाद दो दिवसीय अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर है। गुरुवार को मंत्री ने विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। बाद में कुम्पलिया गांव में कार्यकर्ताओं और लोगों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने बाड़मेर में कुछ दिन पूर्व दिवंगत हुए उद्यमी तनसिंह चौहान और नांद गांव में वरिष्ठ भाजपा नेता मोहबता राम जाणी की शोक सभाओं में भाग लिया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़ेंः नेपाल को पहचानना होगा कि उसका शत्रु कौन है और मित्र कौन है?

मंत्री अपनी संसदीय क्षेत्र के खेतों का निरक्षण के दौरान फसल देखी और किसानों के समस्याओं से अवगत हुए। किसानों के खेतों में पहुंचकर फसल का जायजा लिया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने किसानों से केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का फायदा उठाने का आह्वान भी किया

#कृषिमंत्रालय #केंद्रीयकृषिएवंकिसानकल्याणराज्यमंत्रीकैलाशचौधरी

Related posts

Leave a Comment