कोरोनाः प्रदेश भाजपा के ओर से मोमबत्तियां और दियों का वितरण किया

(यु.सि.) नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के नेताओं ने शनिवार को लोगों को मोमबत्तियां बांटी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक व उपाध्यक्ष अभय वर्मा, पूर्व मेयर आदेश गुप्ता, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष सुनील यादव व प्रदेश, जिला, मंडल के पदाधिकारियों ने दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हुए गरीब और जरूरतमंदों के बीच भोजन के पैकेट के साथ मोमबत्तियों और दियों का वितरण किया और लोगों से इस महाभियान में हिस्सा लेने की अपील की।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के 130 करोड़ जनता से आह्वान किया है कि 5 अप्रैल रात 9 बजे, 9 मिनट तक लोग लाइट बंद कर दरवाजे पर दिया, मोमबत्ती, टॉर्च या फ्लैश जलाकर वैश्विक महामारी कोरोना के कारण हुए अंधकार को चुनौती देंगे और राष्ट्र के प्रति एकजुटता और प्रतिबद्धता प्रकट करेंगे। प्रधानमंत्री के इस अभियान को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य के साथ दिल्ली भाजपा प्रदेश की ओर नेता प्रतिपक्ष दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों में मोमबत्तियों और दियों का वितरण किया।

यह भी पढ़ेंः माता कैकयी ने सारा कलंक अपने उपर लेकर राम को भगवान श्री राम बनाया

ALSO READ:  Covid-19: केजरीवाल के झूठ पर कपिल मिश्रा का प्रहार, कहा, मौत के आंकड़े कई गुना अधिक

Related posts

Leave a Comment