बिहार: राजद के छात्र कमेटी का हुआ विस्तार, पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने दिया मनोनीत पत्र

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के छात्र कमेटी का विस्तार संपन हुआ। छात्र राजद के पटना एवं तिरहुत प्रमण्डल की बैठक प्रदेश राजद के प्रदेश कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने की। पटना एवं तिरहुत के जिलाध्यक्षों एवं महासचिवों को छात्र राजद के संरक्षक पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने मनोनय पत्र दिया। बैठक में दोनों प्रमण्डलों के सैकड़ों छात्र नेता एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

बैठक को संबोधीत करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने जो नीव डाली थी, जो समाज के दबे-कुचले लोगों को मुख धारा में शामिल करने के लिए जो उन्होंने गरीबों को तागत दी है, उन्हें हक एवं अधिकार के लिए छात्र राजद के साथियों को मजबूती से संर्घष करना करना होगा। उन्होंने यह भी कहा की राष्ट्र भगत सिंह, बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जिन्होने हमें संविधान में हक दिया उन्होंने यह भी कहा की कोरोना काल में छात्र राजद के साथियों ने सम्पूर्ण बिहार के विभिन्नय इलाकों में गरीबों के बीच लालू सरोई चलाकर आप छात्र लोगों ने सराहनीय कार्य किया। आगे कहा कि छात्र राजद के किसी भी कार्यक्रम में वरीय नेताओं का सबोधन होता है उसे गौरकर आत्मसात करने की प्रेणना लेनी चाहिए। इस बैठक में पटना प्रमण्डल एवं तिरहुत प्रमण्डल के अध्यक्ष भीम यादव, राहुल कुमार के साथ पटना विश्व विद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष निशान्त यादव, चन्दन यादव, विशाल यादव, किसन चैपड़ा उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंः केजरीवाल सरकार के मंत्री के भाई पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप

Related posts

Leave a Comment