मिस टीन यूनिवर्स 2017 अपना फैशन ब्रैंड “एलिफेरेस” लॉन्च किया

नई दिल्ली। मिस टीन यूनिवर्स 2017 की विजेता सृष्टि कौर अपनी विरासत को मिस टीन यूनिवर्स 2018 को सौंपने के लिए बिल्कुल तैयार है। उन्होंने “एलिफेरेस” नाम से अपना नया फैशन ब्रैंड लॉन्च किया है। चाहे सृष्टि को 2017 में मिला सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज किसी अन्य विजेता को मिल जाए, लेकिन अगर आप एक बार रानी बनती हैं तो हमेशा रानी ही रहती हैं। एनसीआर में नोएडा की निवासी और लोटस वैली इंटरनेशनल की पूर्व छात्र मिस सृष्टि कौर ने सेंट्रल अमेरिका के निकारागुआ में हुई सालाना सौंदर्य प्रतियोगिता में दुनिया भर की 29 ब्यूटी क्वीन्स को पराजित कर टीन यूनिवर्स 2017 का ताज जीतने में सफलता पाई थी। अब जब वह 17 फरवरी को अपना ताज मिस टीन यूनिवर्स 2018 के विजेता को सौंपने के लिए तैयार है।
अप्रैल 2017 में जब सृष्टि लंदन कॉलेज ऑफ फैशन में स्टूडेंट थीं, उसी दौरान उन्होंने मिस टीन यूनिवर्स का खिताब जीत कर देश का गौरव बढ़ाया था। उन्होंने बातचीत करने की अपनी आकर्षक शैली और हाई क्वॉलिटी की फैशन सेंस की वजह से मिस टीन यूनिवर्स 2017 का ताज जीतने में कामयाबी पाई थी। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में मैक्सिको की एरी ट्रावा दूसरे और कनाडा की समांथा पियरे तीसरे स्थान पर रही है। सौंदर्य प्रतियोगिता का ताज जीतने के अलावा उन्होंने क्लाइंट की खास आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए फैशनेबल और डिजाइनर कपड़ों के निर्माण का खिताब भी जीता। प्रतियोगिता के दौरान सृष्टि ने जो आकर्षक ड्रेस पहनी थी, उससे उनका राष्ट्र प्रेम झलक रहा था। उन्होंने बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम का पुरस्कार भी अपने नाम किया था, जिस पर भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर की गर्वीली कलाकृति दिख रही थी, जिसके माध्यम से उन्होंने खगोल विज्ञान और ज्योतिष के क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों का जश्न मनाया।

Related posts

Leave a Comment