होण्डा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने छात्रों के लिए शुरू किया सड़क सुरक्षा समर कैप

नई दिल्ली। स्कूली छात्रों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा पर जानकारी के मध्यम से शिक्षित किया जा रहा है, ताकी आने वाले कल को सुरक्षित बनाया जा सके। इसी कड़ी में टू-व्हीलर्स कंपनी होण्डा और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से स्कुली बच्चों के लिए सड़क सुरक्षा समर कैप का आयोजन किया गया है। इस कैप का उदघाटन दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूलय पटनायक के द्वारा किया गया।

दिल्ली के बाबा खड़क सिंग मार्ग स्थित ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क में शुक्रवार से शुरू हुआ यह कैप अगले 14 जून तक चलेगा। इस कैप में 300 सौ से अधिक बच्चों को होण्डा के कुशल सुरक्षा प्रशिक्षकों व पुलिस अधिकारियों द्वारा यातायात सुरक्षा पर जानकारी मुहाया कराया जाएगा। कैप छात्रों के लिये ऐसे सुरक्षित व रोचक लर्निंग पलेटफार्म की भुमिका अदा करेंगी, जिसके माध्यम से गर्मी की छुटिटयों के दौरान कई रोचक गतिबिधियों जैसे डांस, म्यूज़िक, हैण्डराइडिंग आदि में बच्चें हिस्सा ले सकेंगे।

#DelhiPolice #TraficPolice #Honda

Related posts

Leave a Comment