Sultanpur: 22 साल पुराने मामले में AAP सांसद संजय सिंह समेत 6 को 3 महीने का कारावास

22 साल पुराने मामले में आप सांसद संजय सिंह समेत 6 को 3 महीने का कारावास

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ साथ अन्य 6 आरोपियों को करीब 22 साल पुराने एक मामले में 3 महीने का कारावास और 1500 रुपये जुर्माने लगाई गई है। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 36 घंटे के लिए बिजली और पानी की समस्या बन गई थी जिसको लेकर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह, समाजवादी पार्टी (SP) के पूर्व विधायक अनूप संडा एवं अन्य 6 आरोपियों पर सुल्तानपुर अदालत ने सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि साल 2001 में बिजली, पानी की समस्या पर आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सपा के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने जोरदार आंदोलन छेड़ा था। इस मामले में कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चौधरी, और पूर्व सभासद कमल श्रीवास्तव, बीजेपी के नामित सभासद रहे विजय सेक्रेटरी, कांग्रेस प्रवक्ता संतोष चौधरी भी आंदोलन में शामिल थे।

सुल्तानपुर विशेष अदालत ने 6 आरोपियों को भारतीय दंड विधान की धारा 143 (गैर कानूनी सभा) और 341 (किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना) के तहत दोषी करार दी है। इन सभी आरोपियों को अदालत ने बचाव पक्ष की अर्जी पर अपील की अवधि तक जमानत पर रिहा कर दिया।

इस मामले पर आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 36 घण्टे बिजली न रहने पर भीषण गर्मी के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया था। उन्होंने बताया कि अदालत के इस फैसले को उपरी अदालत में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक तरिके से विरोध करना सभी का नैतिक अधिकार है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *