दिल्ली में नही थम रहा कोरोना की रफ़्तार, आंकड़े पहुंचे 10 हजार के पास

(यु.सि.) नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। लाॅकडाउन-2 काल में तकरिबन 3 हजार केस थे, लाॅकडाउन-3, 14 दिनों में 7 हजार पॉजिटिव केस आए है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के मुताबिक दिल्ली में कल रात 12 बजे तक कुल 9755 पॉजिटिव केस थे, जिसमें शनिवार को जो मामले सामने आए वो 422 हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से आज तक कुल 148 लोगों की मौत हुईं हैं।

कंटेन्मेंट जोन पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि काफी ऐसे मामले आ रहे हैं, जैसे हाॅस्पिटल, व बीएसएफ के हैं। पुलिस के बहुत सारे केस आ रहे हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों के काफी केस आए हैं और अस्पतालों में जो भर्ती हैं, उनके भी काफी केस आए हैं। केस का जो भी नया एरिया आएगा, उसे सीधे कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः आप विधायक ने केन्द्र सरकार पर लगाया गंभीर आरोप कहा, हालात बंटवारे जैसी

मंत्री ने कहा कि दिल्ली में केस के दोगुना होने की दर करीब 11 दिन के आसपास है। अगर कल का आंकड़ा देखा जाए, तो लगभग 4 से 4.5 प्रतिशत ग्रोथ दर है, परन्तु ग्रोथ दर 4.5 प्रतिशत के हिसाब से तो केस के दोगुना होने की दर 18 दिन बन जाता है। लेकिन इसमें हम देखते हैं कि जीतने भी केस आज हैं, इससे आधे कितने दिन पहले थे। इससे आधे केस 11 दिन पहले थे। इसलिए फिलहाल दिल्ली में केस दोगुना होने की दर करीब 11 दिन है।

Related posts

Leave a Comment