Covid-19: केजरीवाल के झूठ पर कपिल मिश्रा का प्रहार, कहा, मौत के आंकड़े कई गुना अधिक

न्यूज़ डेस्क, (यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली में दिन-प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव आंकड़े के साथ-साथ संक्रमण से होने वाले मौत के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हो रही है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता कपिल मिश्रा की माने तो ये आंकड़े कई गुना अधिक है। दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में कोरोना से अब तक कुल 160 लोगों की मौत हुईं हैं और 10054 पॉजिटिव केस है। कल रविवार तक मौत के आंकड़े 148 थे, 9755 पॉजिटिव केस थे। महज कुछ दिन पहले तक कोरोना से होने वाली मौत के आंकडे की रफ्तार बेहद धीमी थी। दिल्ली सरकार के डाटा के मुताबिक अब मौत में इजाफा हो रहा है।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से कोरोना से होने वाली मौत को लेकर कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घेरा था। मिश्रा का आरोप था कि केजरीवाल सरकार मौत के आंकड़े को छिपा रही है। मिश्रा ने केजरीवाल के झूठ के खिलाफ अभियान चलाया और कही न कही इस अभियान के पशचात दिल्ली सरकार के डाटा के मुताबिक कोविड-19 सेे होने वाली मौतों में इजाफा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में नही थम रहा कोरोना की रफतार, आंकड़े पहुंचे 10 हजार के पास

कपिल मिश्रा ने आज ट्वीट में एक ग्राफ को दिखाते हुए कोरोना मौतों का सच को उजागर किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना मौत पर दिल्ली सरकार का झूठ पकड़ा गया हैं, सीएम केजरीवाल मौत के आंकडे को छिपा रहे थे। मिश्रा ने कहा, हमने अभियान चलाया केजरीवाल का झूठ पकड़ा गया और अचानक मौतों के आंकडे ग्राफ लाइन से ऊपर आ गए, लेकिन अभी भी सरकार 75 प्रतिशत मौत के आंकड़े को छिपा रही है।

Related posts

Leave a Comment