Agneepath Scheme : बेतिया में अग्निपथ को लेकर बवाल, सुप्रिया रोड़ पर दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड

ब्यूरो रिर्पोट

बेतिया। केंद्र सरकार की नई योजना ’अग्निपथ‘ के खिलाफ आज शुक्रवार को बिहार के बेतिया में प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल किया। देश के अलग-अलग हिस्सों में मचे बवाल के बीच उपद्रवियों ने बेतिया के सुप्रिया रोड़ पर दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ की जिसमें एक विधायक की गाड़ी भी शामिल है। प्रदर्शनकारियों ने बेतिया रेलवे स्टेशन को भी निशाना बनाया और स्टेशन पर जमकर तोड़फोड के साथ बवाल किया। प्रदर्शनकारियों ने बेतिया स्टेशन के फोन का तार भी तोड़ दिया। ट्रैक के कलैंप खोले दिये। जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन भी बाधित हुआ है।

सेना में भर्ती के लिए नई योजना ‘अग्निपथ’ की आग उप मुख्यमंत्री के घर तक भी पहुंच गई। उपद्रवियों ने उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डां संजय जायसवाल के घर पर भी हमला किया। संजय जायसवाल के पेट्रोल पंप को भी निशाना बनाया गया। बेतिया छावनी स्थित संजय जायसवाल के पेट्रोल पंप पर तोड़फोड किया गया और छति पहुंचाने की कोशिश कि गई। जानकारी के अनुसार संजय जायसवाल का घर जलाने की कोशिश की गई है।

गौरतलब है कि देश के कई हिस्से में प्रदर्शनकारियों ने बवाल किया सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया, उपद्रवियों ने कई ट्रेनों में आग लगा दी है, करोड़ो की सरकारी संपती को नुकसान पहुंचाया यहां तक की नीजि संपतियों को भी नही छोड़ा और तोड़फोड़ की।

Related posts

Leave a Comment