अग्निपथ योजना: फतेहपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

मोहम्मद मोईन, फतेहपुर

फतेहपुर। सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फांसी लगाकर जान देने का मामला सामने आया है और खुदकुशी की वजह बेहद ही चैकाने वाली है। परिजनों ने बताया कि अग्निपथ योजाना आने के बाद से बेटा काफी तनाव में रहता था उसे लगता था कि पूरी जी जान से मेहनत करने के बाद नौकरी केवल चार साल तक करने का मौका मिलेगा, युवक ने सेना भर्ती की एक बार शारीरिक परीक्षा भी दे चुका था। युवक के दोस्तों ने बताया की काफी दिनों से तनाव के चलते युवक ने जान दी है।

फतेहपुर के कल्याणपुर थाने के हरदौलपुर गांव के रहने वाले 22 साल के युवक विकास पटेल पुत्र छेदालाल पटेल ने नौकरी ना मिलने की आशंका से परेशान होकर पेड़ में रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी है। पिता और दोस्तों की माने तो केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद वो भविष्य को लेकर युवक मानसिक रुप से परेशान रहता था। घटना के बाद से पूरा परिवार और उसके साथ सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा सदमें है। पति का जहां रो-रोकर बेटे की दुहाई देने में जुटा है वहीं साथ में सेना भर्ती की तैयारी करने वाले साथी भी अपने दोस्त के इस कदम से बेहद दुखी है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉट्म के लिए भेज दिया है।

Related posts

Leave a Comment