बिहार : पश्चिम चंपारण में जहरीली शराब से हुई मौत पर राजद ने बनाई जांच कमेटी

बेतिया। पश्चिमी चंपारण के लौरिया में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मृत्यु पर आज यानी रविवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने 5 लोगों की एक अहम जांच कमेटी बनाई है, जिसमें राजद के प्रदेश महासचिव अभिनाश रंजन झा को संयोजक बनाया गया है। टीम में अभिनाश रंजन के साथ चार अन्य सदस्य भी है। इसमें प्रदेश महासचिव राजदेव चौधरी, सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव विवेक चौबे और जिलाध्यक्ष इफतेखार अहमद जांच कमेटी के हिस्से में शामिल है। राजद की ओर से जांच कमेटी को निर्देश दिया गया है कि घटना स्थल से जानकारी प्राप्त कर जांच प्रतिवेदन तीन दिनों के भीतर प्रदेश कार्यालय को उपल्बध कराएं।

जांच कमेटी के संयोजक अभिनाश रंजन झा ने संवाददाता से बताया कि एक दो दिन के भीतर टीम जांच के लिए रवाना होगी और जो भी जानकारी प्राप्त होगी वह प्रेस से साझा किया जायेगा। उन्होंने नीतिश सरकार पर सवाल खड़े किए कहा, जब राज्य में शराब बंद है तो लोगों तक कैसे पहुंच रही है? इसकी जिम्मेदार बिहार सरकार है जो शराबबंदी के बावजूद राज्य में धड़ल्ले से शराब बिक रही है।

यह भी पढ़े:  बिहार, आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, दो लोग झुलसे

गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार के पश्चिम चंपारण लौरिया में जहरीली शराब के सेवन से 16 लोगों की मौत हो गई। हलांकि इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में भी लिया है। यह मामला बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के क्षेत्र का है। इस पर डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि, इस मामले में जांच चल रही है और संबंधित अधिकारी भी इस पर काम कर रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment