BJP नेता दुष्यंत गौतम ने वृद्धाश्रम में मनाया अपनी बेटी भारती का जन्मदिन

नई दिल्ली। संत शिव सेवा वृद्ध आश्रम करोलबाग में भारतीय जनता पार्टी (BJP)_के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम (Dushyant Gautam) ने बुजुर्गों के साथ मनाया अपनी बेटी भारती गौतम का जन्मदिन। इस अवसर पर संत शिव सेवा वृद्ध आश्रम के संचालक समाजसेवी चिरंजीवी मल्होत्रा भी मौजूद रहे।
दुष्यंत गौतम अपने पूरे परिवार के साथ मंगलवार को संत शिव सेवा वृद्ध आश्रम करोलबाग पहुंचे, जहां समाजसेवी चिरंजीवी मल्होत्रा के साथ बे-सहारा बुजुर्गों, जिनके बच्चों ने घर से निकाल दिया है उन्हें श्री गौतम ने मिठाइयां, फल और गरम कपड़े दिए व उनके साथ समय भी बिताए।

इस मौके पर श्री गौतम ने इस नेक कार्य के लिए चरणजीव मल्होत्रा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों को भारत सरकार लगातार प्रोत्साहन कर रही है और जो सामाजिक लोग इस तरह के कार्य करते है उससे समाज में और भी उर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि समाज में बुराइयां खत्म हो, हम बुराइयों का मुकाबला कैसे करें इसलिए मैं चरणजीव मल्होत्रा जी का हौसला बढ़ाने आया हूं।

चरणजीव मल्होत्रा ने श्री गौतम का आभार जताया और कहा कि समय की विडंबना कहें या समय की मार क्योंकि जब से परिवारों की परंपरा का विकास हुआ है। तब से वृद्ध पुरुषों का परिवारों में मान सम्मान व महत्व कम हो गया है, जिसके परिणाम स्वरूप इन्हें वृद्धा आश्रम में मजबूरन आसरा लेना पड़ता है।

Related posts

Leave a Comment