फतेहपुर जिले में तीन तलाक का मामला आया सामने, महिला पहुंची थाने

मोईन खान, फतेहपुर ब्यूरो

फतेहपुर। यूपी के फतेहपुर जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि ससुरालजनों ने दहेज की मांग पूरी न करने पर पीड़िता के साथ शादी के बाद से मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। महिला के द्वारा विरोध करने पर पति ने जिसके साथ जीने मरने की कसमें खाई थी उसे ही तीन तलाक दे डाला जिसके बाद महिला अपने मायके वापस आ गई और अपने माता पिता के साथ रहने लगी। काफी समय बीत जाने के बाद भी ससुरालवालों ने जब उसे वापस मायके लेने नहीं आए तब जाकर महिला ने पुलिस को इस बात की लिखित तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस ने पति सहित ससुरालजनों के खिलाफ तीन तलाक व दहेज प्रातरण के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने में जाकर शिकायती पत्र दिया था की शादी के बाद से उसके पति व ससुरालजन दहेज की मांग न पूरी होने पर उसके साथ मारपीट करते हैं और उसी दौरान पति ने महिला को तीन तलाक दे दिया । जिसके बाद महिला अपने मायके आकर माता पिता के साथ रहने लगी। समय बीत जाने के बाद जब ससुरालजनों महिला के मायके उसे वापस लेने नहीं आये तो उसने पुलिस की मदद लेते हुए पति व ससुरालजनों के खिलाफ तीन तलाक व दहेज प्रातरण का मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस आगे की कार्यवाई में जुट गई है। सीओ बिंदकी योगेंद्र मलिक ने बताया की पीड़िता द्वारा थाने पर दी गई थी की शादी के बाद से उसके ससुरालीजन दहेज के कारण मारते पीटते है और पति द्वारा उसे तलाक भी दे गया है। इस मामले में पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

Related posts

Leave a Comment