Grammy Awards 2022: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने लगाई मदद की गुहार

[ad_1]
Grammys 2022: यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच जारी युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. युद्ध के चलते यूक्रेन के खूबसूरत शहर अब खंडहर में बदल चुके हैं और पूरा देश लाशों से पटा हुआ है. युद्ध के चलते यूक्रेन के लोग अपना-अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो चुके हैं. रूस के हमलों से यूक्रेन का हाल बेहाल है. इस बीच ग्रैमी अवॉर्ड्स 2022 (Grammy Awards 2022) में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) का एक रिकॉर्डेड वीडियो मैसेज प्ले किया गया, जिसे देखकर किसी के भी आंखों में आंसू आ जाएंगे. यूक्रेनी राष्ट्रपति का यह वीडियो आपको भी इमोशनल कर देगा.

ग्रैमी में प्ले किए गए वीडियो में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दुनिया से समर्थन और मदद के लिए अपील की. उन्होंने तमाम दर्शकों से निवेदन किया कि वह अपने-अपने माध्यम से यूक्रेन की मदद करें. इसके साथ ही उन्होंने मॉस्को में बैठे लीडर्स को यूक्रेनी नागरिकों पर हो रहे जुर्म के लिए जिम्मेदार भी ठहराया. जेलेंस्की के इस वीडियो को यूक्रेनी सिंगर मीका न्यूटन और पोएट ल्यूबा यकिमचुक की परफॉर्मेंस से पहले प्ले किया गया था.

क्या बोले वोलोदिमीर जेलेंस्की?

यूक्रेन के राष्ट्रपति अपने रिकॉर्डेड वीडियो में कहते हैं – ‘हमारे प्रियजन नहीं जानते कि वे फिर साथ आ सकते हैं या नहीं. युद्ध हमें कुछ चुनने की अनुमति नहीं देता, कौन जिंदा रहेगा या कौन हमेशा के लिए मौन हो जाएगा युद्ध ये चुनने की आजादी नहीं देता. हमारे संगीतकार टक्सीडो की जगह बॉडी आर्मर पहनते हैं. वे अस्पतालों में गाते हैं. वे उनके लिए भी गाते हैं, जो सुन ही नहीं सकते जो घायल हैं. हम स्वतंत्रता की रक्षा कर रहे हैं. हम संगीत के लिए, प्यार के लिए, जीने के लिए रूस से लड़ रहे हैं.’

वह आगे कहते हैं- ‘संगीत का विपरीत क्या है? बर्बाद हुए शहरों का शोर, मरे हुए लोग और उनका मौन. इस सन्नाटे को संगीत से भरना है. हमारी कहानी बताने के लिए इस सन्नाटे को संगीत से आज ही भर दीजिए. हमारी मदद करिए. आपका किसी भी तरह का समर्थन हमारे लिए बहुत बड़ी बात है. मैंने यूक्रेन की आजादी का सपना देखा है.’

[ad_2]

Source link

Related posts

Leave a Comment