IITF: आईटीपीओ पुनर्विकास परियोजना के बावजूद अपनी विरासत जारी रखी हुई हैः महेश शर्मा

नई दिल्ली। 38वाॅ भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले के उद्घाटन बुधवार को केंद्रीय संस्कृति और पर्यावरण राज्य, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री महेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री सीआर चैधरी, आईटीपीओ के सीएमडी एल.सी. गोयल, आईटीपीओ के अधिशासी निदेशक दीपक कुमार, इस्लामी गणराज्य अफगानिस्तान के मोहम्मद खैरुल्ला अजाद आदी उपस्थित रहे।

आईटीपीओ की सराहना करते हुए मंत्री महेश शर्मा ने कहा, आज प्रगति मैदान के पुनर्विकास की एक विश्व स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कन्वेंशन सेंटर (आईईसीसी) में चल रही परियोजना के बावजूद आईआईटीएफ अपनी विरासत जारी रखी हुई है।

राज्य मंत्री सीआर चैधरी ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण संशोधन बिल पहले ही संसद में लंबित है और यह बिल की उम्मीद है आने वाले शीतकालीन सत्र में साफ हो जाएगा। मंत्री ने आगे कहा कि सरकार व्यवसाय करने की आसानी रैंकिंग में सुधार के लिए सभी संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आईआईटीएफ का अगला संस्करण प्रगति मैदान के पुनर्विकास की आईटीपीओ की प्रतिष्ठित महत्वाकांक्षी परियोजना को एक प्रतिष्ठित विश्व स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी सह कन्वेंशन सेंटर (आईईसीसी) में पूरा करने के बाद भारत और विदेशों से भागीदारी के मामले में नई हाइट हासिल करेगा।

यह भी पढ़ेंः आईआईटीएफः ‘‘भारत में ग्रामीण उद्योग‘‘ थीम पर आधारित है उत्तर प्रदेश पैवेलियन

इस मौके पर एल.सी. गोयल ने कहा कि प्रगति मैदान के चल रहे पुनर्विकास से संबंधित सभी चुनौतियों के बावजूद, मेला प्रदर्शनी परिसर के अंदर उपलब्ध कुल स्थान के 22 प्रतिशत पर आयोजित किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि मेले का अगला संस्करण विश्व स्तरीय सुविधा में सबसे बड़ा होगा।

#महेशशर्मा #सीआरचैधरी #आईआईटीएफ #पैवेलियन #आईटीपीओ #इस्लामी #गणराज्य #अफगानिस्तान #मोहम्मदखैरुल्लाअजाद

Related posts

Leave a Comment