केंद्रीय विद्यालय मानेसर में हुआ G20 कार्यशाला का भव्य आयोजन

प्रियंका द्विवेदी, रिपोर्ट

गुरूग्राम। केंद्रीय विद्यालय राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर में गुरूवार को जी20 एनईपी-2020 एवं एफएलएन विषयों पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि रविन्द्र यादव, एचसीएस, एसडीएम गुरुग्राम थे। वहीं विशिष्ट अतिथि देवेंद्र चौधरी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, महिला एवं बाल कल्याण संगठन, गुरुग्राम और डा.. अमरेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।इनके अलावा अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े अन्य गणमान्य लोगों जैसे खेल जगत से जुड़े देवऋषी सचान, पैराओलंपियन, डा. लता सुरेश, कॉलेज शिक्षा से जुड़े शिक्षाविद डा. सुनील कुमार मिश्रा, संपादक राजेश भारतद्वाज, विद्यालय शिक्षकों और अभिभावकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।

केंद्रीय विद्यालय प्राचार्या शुचिता कौशल ने नई शिक्षा नीति-2020 पर प्रकाश डालते हुए कार्यशाला की उपयोगिता बताई। मुख्य अतिथि ने जी20 और नई शिक्षा नीति-2020 को समग्र भारत के विकास में अनूठी पहल बताते हुए इसमें शिक्षकों के योगदान पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों के नाम अपना संदेश देते हुए शिक्षण अधिगम सामग्री प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्राथमिक अध्यापक रणजीत सिंह, मनजीत सिंह ने जी20 पर और पूनम यादव और सुधीर बाई ने एफएलइन पर आकर्षक और सारगर्भित पीपीटी प्रस्तुत की। मोटे अनाज का महत्व बताने वाली एक लघुनाटिका का आयोजन अध्यापक गोविंद के दिशानिर्देश में किया गया।

इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान अध्यापक महेश कुमार द्वारा मंच संचालित करते हुए अभिभावकों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेताओं को पुस्तक भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में एनजीओ ’भूमि’ के सहयोग से विद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजन किया गया जिसमें अतिथियों के साथ बीबीएन गोस्वामी, बलकेश यादव, विजेता सैनी, अनिता, इंदुबाला, दिनेश, सुखबीर और मनीष उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment