PM मोदी के विरोध में उतरे उनके अपने ही भाई प्रहलाद मोदी कहा,भाई नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हूं

नई दिल्ली। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन ने अपनी नौ सूत्रीय मांग को लेकर देश की राजधानी दिल्ली में एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। देश भर से उचित मूल्य की दुकान के डीलर अपनी मांग को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए भारी संख्या में जंतर मंतर पर एकत्र हुए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छोटे भाई प्रहलाद मोदी राशन डीलर हैं। प्रहलाद मोदी देश के राशन डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष व गुजरात राशन डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं। प्रहलाद मोदी का कहना है कि वह अपने भाई नरेंद्र मोदी से नाराज नहीं हैं बल्कि राशन डीलर को दिए जाने वाले कमीशन के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि लगातार मांग के बावजूद राशन डीलरों की मांग नहीं मानी जा रही है, इसलिए आज उनकी एसोसिएशन को दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करना पड़।

प्रहलाद मोदी ने कहा, देश के प्रधानमंत्री को देश भर में 80 करोड़ लोगों को भोजन के वितरण के लिए दुनिया भर से प्रशंसा मिली। जब सरकार इस योजना को लागू कर रही थी तो हम जैसे दुकानदार ही थे जो लोगों के पास गए और खाना बांटा। और इसलिए सरकार से हमारी मांग है कि मजदूरों को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया जाए।

प्रहलाद मोदी के मुताबिक राशन डीलर को दिया जा रहा कमीशन नाकाफी है. बार-बार मांग के बावजूद राशन डीलर की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मजबूर होकर उन्हें दिल्ली पहुंचना पड़ा और अपनी कुछ मांगों को लेकर सरकार की नीतियों का विरोध किया।
उन्होंने राशन डीलरों का मुद्दा उठाते हुए कहा, राशन डीलर की सबसे बड़ी मांग यह है कि कोरोना के दौरान जहां परिवार के सदस्य भी एक दूसरे से दूर रह रहे थे. उस दौरान भी लोगों को राशन उपलब्ध कराने में सबसे बड़ा योगदान राशन डीलर का ही था। राशन डीलरों ने बिना पीपीई किट के लोगों तक राशन पहुंचाया, इसलिए राशन डीलर को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए।

Related posts

Leave a Comment