यूपी : फतेहपुर लोगों को इलाज के अभाव में अन्य शहरों में नही जाना पड़ेगा,PM कल करेंगे लोकार्पण

फतेहपुर लोगों को इलाज के अभाव में अब अन्य शहरों में नही जाना पड़ेगा

ब्यूरो, रिर्पोट
फतेहपुर। स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में योगी सरकार ने फतेहपुर जिले के मलवा नेशनल हाईवे पर 212 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया है, जिसका लोकार्पण 15 जुलाई यानी कल पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। आपको बता दें कि इस मेडिकल कॉलेज के बन जाने से करीब 26 लाख की आबादी वाले शहर जनपद फतेहपुर वाशियों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा। जो गंभीर मरीजो उपचार के अभाव में कानपुर या प्रयाजराज जैसे शहरों के महंगे प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराना पड़ता था, अब ऐसे मरीजो को इस चिकित्सालय में निशुल्क समुचित उपचार मिल सकेगा। मौजूदा समय में इस चिकित्सालय में 51 टीचर, 38 जूनियर डॉक्टर, 82 कार्यालय स्टॉफ, 225 पैरामेडिकल स्टॉफ, 100 एमबीबीएस सीट पठन-पाठन के लिए एवं इसके अलावा 300 बेड का चिकित्सालय निर्माणधीन है, जिसकी क्षमता आगे बढ़ाकर 550 बेड की कर दी जाएगी।

वीओ-01 राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह बताया कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का निर्माण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल है। इसका मुख्य उपदेश्य एमबीबीएस छात्रों के पठन-पठान को प्रारंभ करना एवं चिकित्सालय की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस छात्रों का इस मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होगा, पांच वर्ष में 500 एमबीएस छात्र प्रवेश करेंगे, और एमएमसी मानकों के अनुसार तीन वर्ष के पश्चात एमबीएमएस की पढ़ाई भी शुरू होगी। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज में 550 बेड का चिकित्सालय प्रस्तावित है, मौजूदा समय में 300 बेड का चिकित्सालय निर्माणधीन है, जो आगे बढ़ाकर 550 कर दी जाएगी।

उत्तर प्रदेशः फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत

वीओ-02 राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरपी सिंह के मुताबिक 550 बेड के इस अस्पताल में इमरजेंसी, ओपीडी, ओटी और आईसीयू की सुविधा भी मिलेगी और उसके साथ अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, सिटीस्कैन, एमआरआई जैसे सुविधाएं सरकार के द्वारा मरीज़ो को निशुल्क मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि जो मरीज हमारे उपचार के अभाव में या तो उनकी स्थिति गंभीर हो जाती है, या फिर उनको महंगे रेट में प्राइवेट अस्पतालो में इलाज कराना पड़ता है, ऐसे मरीज़ो को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने इस मेडिकल कालेज का निर्माण कराया है, ताकि भविष्य में उनका इस अस्पताल में निशुल्क इलाज हो सके।

Related posts

Leave a Comment