उत्तराखंड बार काउंसिल ने काउंसिल ऑफ इंडिया से आर्थिक सहायता की मांग की

नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह पुंडीर ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को पत्र भेजकर कोरोना काल में अधिवक्ताओं की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें कम से कम 50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने की मांग की है। बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष ने 27 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के बार काउंसिल अध्यक्षों के साथ बैठक की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की समस्याओं के सम्बंध में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। इस संदर्भ में सभी राज्यों की बार काउंसिल अपने सुझाव दें, जिससे उन्हें सुप्रीम कोर्ट के समक्ष रखा जा सके। इस बैठक के क्रम में उत्तराखंड बार काउंसिल अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को पत्र भेजकर कोरोना महामारी के दौर में अधिवक्ताओं की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें कम से कम 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है। साथ ही कहा है कि राज्य सरकारें एडवोकेट वेलफेयर फंड सोसायटी का संचालन करती हैं लेकिन इस संस्था में कई कमियां हैं। इसलिये इस फंड में संशोधन किया जाय और अधिवक्ताओं को निश्चित सहायता दिये जाने का प्रावधान किया जाए।

यह भी पढ़ेंः जिलाधिकारी रंजना राजगुरू का स्थानान्तरण पर भावभीनी विदाई दी गई

Related posts

Leave a Comment