बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के गाड़ी पर हमला, मीडिया के खिलाफ शिकायत दर्ज

नई दिल्ली। आरजेडी नेता व बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज मीडिया द्वारा जानलेवा हमला किये जाने और पटना के फ़ोटो जाॅर्नलिस्ट रंजन के खिलाफ पटना हवाई अडडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।

तेज प्रताप यादव का आरोप है कि आज मतदान करने के बाद जब मतदान केंद्र से बाहर आ रहा था उस वक्त मेरे ऊपर अचानक मेरे गाड़ी को घेर कर मीडिया कर्मी ने हमला कर दिया जिसमें मेरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और हमारे ड्राइवर और सुरक्षाकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। शिकायत पत्र में कहा कि रंजन नाम का फ़ोटो जाॅर्नलिस्ट ने मेरे गाड़ी पर हमला करते हुए गाड़ी का शिशा तोड़ दिया, जिससे मेरे ड्राइवर शिवशक्ति के आंख में चाट आई है।
बता दें कि चुनाव के साॅतवें चरण में बिहार के आठ सिटों पर मतदान आज किया जा रहा है।

#लोकसभाचुनाव2019 #आरजेडी #तेजप्रतापयादव #नीतिशकुमार #सुशीलमोदी #बिहार #सियासत #राजनीतिक

Related posts

Leave a Comment