राजधानी में फिर बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 1544 नए मरीज, कुल मामले 1.64 लाख के पार

प्रमोद गोस्वामी,
यु.सि., नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस की रफतार फिर बढ़ गया है। मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में 40 दिन बाद फिर से कोरोना के आकड़ों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महिनों से दिल्ली में कोरोना की स्थिति काफी हद तक नियंत्रण में थी, लेकिन आज फिर से आकड़ों में बढ़ोतरी चिंता की विषय है। मंगलवार को शहर में 1544 नए केस मिले है।

दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर एक लाख 64 हजार 71 हो गई है। अबतक के मामलों में से एक लाख 47 हजार 743 लोग ठीक हुए हैं जबकि 4330 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। आज दिल्ली शहर में 1155 लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है, जबकि 17 लोगों की मौत हो गई हैं।

गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली में कोरोना पर काबू पाया गया था, जिसका नतिजा आकड़ों में कमी आई थी।

Related posts

Leave a Comment