अवैध भवन निर्माण सामग्री के खि़लाफ़ मेयर का बड़ा एक्शन, होगी बड़ी कार्रवाई

नई दिल्ली। मेगा सफाई अभियान के तहद राजधानी दिल्ली की सड़कों पर पड़े अवैध भवन निर्माण सामग्री के खि़लाफ़ दिल्ली नगर निगम के (MCD) महापौर डॉ शैली ओबरॉय (Mayor Shelly Oberoi) ने बड़ा फैसला लिया है। मेयर ने बुधवार को आनंद पर्वत व वेस्ट पटेल नगर के वार्ड 85 क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेयर ने आनंद पर्वत की सड़कों और आंतरिक गलियों की सफ़ाई व्यवस्था का जायज़ा लिया।

इस दौरान महापौर शैली ओबरॉय ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में सफ़ाई व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सड़कों के किनारे पड़ी अवैध भवन निर्माण सामग्री के खि़लाफ़ कार्रवाई की जाए। अवैध भवन निर्माण सामग्री के कारण दैनिक सफ़ाई व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। इसके अलावा सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो टिप्पर क्षेत्र में प्रतिदिन चक्कर लगाएं। क्षेत्रों में ऑटो टिप्पर के आने संबंधित बोर्ड लगवाए जाएं। सभी जगह से कूड़ा इकट्ठा किया जाए।

ख़ाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को भी हटवाने के निर्देश

मेयर ने क्षेत्र निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को ख़ाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को भी हटवाने के निर्देश दिए। मेयर ने नागरिकों से भी आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र में साफ़-सफ़ाई बनाए रखने में सहयोग करें। कूड़ा खुले में ना फेंके। मेयर ने कहा कि ख़ाली प्लॉटों में पड़े कूड़े को तत्काल हटाया जाए। निरीक्षण के दौरान उन्होने क्षेत्र के पार्क से अतिक्रमण हटाने व उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दिल्लीवासी भी इस अभियान में सहयोग करें और एमसीडी 311 ऐप पर फोटो के साथ सफ़ाई संबंधित शिकायतें दर्ज कराएं। निगम द्वारा 24 घंटे में उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment