चांदनी चौक के सांसद ने बताई पीएम के 8 साल की उपलब्धियां

नई दिल्ली। मोदी सरकार के 8 साल पूर्ण होने पर चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि सर्वप्रथम मैं देशवासियों को पिछले 8 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को अपना अपार स्नेह और आशीर्वाद देने के लिए हार्दिक बधाई देना चाहता हूं। पत्रकार सम्मेलन में भाजपा केशवपुरम जिला अध्यक्ष राज कुमार भाटिया एवं चांदनी चौक जिला अध्यक्ष विकेश सेठी उपस्थित थे।

डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि मैं जानता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि देशवासियों का प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दृढ़ विश्वास है और देशवासियों की इसी प्रेरणा से उन्होंने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए एक से बढ़कर एक कार्य किये हैं। प्रधानमंत्री के असाधारण नेतृत्व ने देशवासियों के सपनों और उनकी आकांक्षाओं को नई उड़ान दी है। आज 135 करोड़ देशवासियों के विश्वास के बल पर देश चहुंमुखी विकास के नये कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।

डॉ. हर्ष वर्धन ने कहा कि इन आठ वर्षों के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने सत्ता को सेवा का माध्यम सिद्ध किया है। गरीबों, किसानों, महिलाओं एवं समाज के वंचित लोगों के कल्याण और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए श्री मोदी जी ने असाधारण प्रयास किये हैं। प्रधानमंत्री की जन केन्द्रित नीतियों के कारण लोगों में लोकतंत्र के प्रति एक नया विश्वास पैदा हुआ है और वे देश की विकास यात्रा में सहभागी बने हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में प्रधानमंत्री ने देशहित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिये हैं जिस पर हर देशवासी को गर्व है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का उन्मूलन, अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण, देश के करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निःशुल्क राशन, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधा, कोरोना से देशवासियों के बचाव हेतु विश्व का सबसे बड़ा निःशुल्क टीकाकरण, अफगानिस्तान और यूक्रेन से देशवासियों की सुरक्षित वापसी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सीधे लाभ पहुंचाना, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों को मकान उपलब्ध कराना, देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्षों को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्मरण करने के अलावा देश की सेनाओं के कल्याण तथा बेटियों और महिलाओं के लिए अनेक योजनाओं का शुभारम्भ आदि देशवासियों के हृदय को प्रफुल्लित कर देती है।

चांदनी चैक के सांसद डॉ. हर्ष वर्धन और जिला अध्यक्ष विकेश सेठी

उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार ने ‘विकास’ को ही अपना मूल मंत्र मानकर उसके अनुरूप इन्

फ्रास्ट्रक्चर विकसित किया है। सरकार ने इन्फ्रास्ट्रक्चर, कैपेक्स एवं समाज कल्याण के लिए 91 लाख करोड़ रूपये व्यय किये हैं। यदि सब्सिडी को इसमें शामिल किया जाए तो यह राशि बढ़कर 140 लाख करोड़ रूपये हो जाएगी। कोरोना काल के दौरान दो वर्षों में केन्द्र सरकार ने 80 करोड़ देशवासियों को निःशुल्क राशन की व्यवस्था की। 3 करोड़ लोगों को आवास प्रदान किये गये। 9 करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर उपलब्ध कराये गये। 9 करोड़ घरों में पानी के नये कनेक्शन की व्यवस्था की गयी। विश्व के सबसे बड़े हेल्थ केयर प्रोग्राम के तहत 50 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया गया।अब तक 192 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक देशवासियों को दी जा चुकी है। वैक्सीन मैत्री प्रोग्राम के अंतर्गत 100 देशों को मेक इन इंडिया के तहत देश में निर्मित 20 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक भेजी गयी है।
जन धन योजना के अंतर्गत 44 करोड़ से अधिक नये बैंक खाते खुलवाये गये। वित्त मंत्रालय के अनुसार इन खातों में दिसंबर 2021 तक लगभग 1,50,939.36 करोड़ रूपये की धनराशि जमा थी। पिछली सरकारों बोलते हुए उन्होंने कहा कि 70 सालों के कार्यकाल में शिक्षा विभाग द्वारा देश में 6.37 लाख प्राथमिक स्कूल ही बनवाये गये थे जबकि मोदी सरकार के आठ वर्षों के कार्यकाल में 6.53 लाख प्राथमिक स्कूल बनवाये गये हैं। केन्द्र सरकार सर्व शिक्षा अभियान को गतिमान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना, कोरोना महामारी के दौरान सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उनकी आर्थिक परेशानियों के निवारण हेतुकेन्द्र सरकार द्वारा किये गये प्रयासों को पूरे विश्व में सराहा गया है। पिछले दो वर्षों में 80 करोड़ गरीब लोगां को 5 किलोग्राम निःशुल्क राशन प्रदान किया गया। यह भी संतोष का विषय है कि दूसरे देशां की तुलना में 135 करोड़ की आबादी वाले भारत में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों का आंकड़ा कम है।

केन्द्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णयों जैसे-

रामायण सर्किट, केदारनाथ का पुनरोद्धार, सोमनाथ मंदिर का विकास एवं अन्य तीर्थस्थलों के विकास की योजनाओं पर हर देशवासी को गर्व है। केन्द्र सरकार ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़ी घटनाओं को ‘पंच तीर्थ’ के रूप में विकसित किया है, जहां कोई भी जाकर उनके जीवन दर्शन का अनुभव कर सकता है।भारत विभाजन के विस्थापितों की स्मृति में भारत सरकार ने 14 अगस्त को ‘पार्टिशन हॉरर्स रिमेम्बरेन्स डे’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत केन्द्र सरकार ने छोटे किसानों की मदद की है, जिसके तहत 1.5 लाख करोड़ रूपये 11 करोड़ किसानों के खातों में सीधे पहुंचाये गये हैं। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि गरीब किसान सामर्थ्यवान बनें और इस दिशा में सरकार कार्य कर रही है।

Related posts

Leave a Comment