Covid-19: सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों की खैर नही, सीएम रावत ने दिए निर्देश

ब्यूरो, अल्मोड़ा (संजय अग्रवाल)
यु.सि.। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को वर्चुअल बैठक की माध्यम से राज्य के साभी अला अधिकारियों से बातचीत कर राज्य में कोविड टेस्टिंग पर जोर दिया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोविड अस्पतालों में प्रत्येक बैड के साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर की व्यवस्था की जाय। वर्षाकाल को ध्यान में रखते हुए कोविड से संबधित आवश्यक सामग्रियों का पर्याप्त स्टॉक रखा जाय। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि फ्रंट लाईन वर्कर फेस सील्ड, मास्क एवं अन्य मानकों का पालन करें। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि सोशल मीडिया पर गलत अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। इंटेलीजेंस, एलआईयू एवं इस पर निरंतर निगरानी रखें। कोविड अस्पतालों में सीनियर डॉक्टर लगातार विजिट करें। हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण एवं आवश्यक संसाधनों के उपलब्धता के लिए इण्टर डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेशन बनाकर रखें। कोविड केयर सेंटर में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय। कोविड से निपटने के लिए धन का कोई अभाव नहीं है।

स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि कोविड पर नियंत्रण के लिए मैनपावर का विशेष ध्यान दिया जाय। आवश्यक संसाधन के साथ मैनपावर का होना जरूरी है। सभी जिलाधिकारी आवश्यक सामग्रियों हेतु दो माह का प्लान बनाकर रखें। होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कारवाई की जाय। गम्भीर मामलों को सीनियर चिकित्सक व्यक्तिगत देंखें, सीएमओ एवं जिलाधिकारी इसकी नियमित मॉनिटरिंग करें। हमारा प्रयास रहे कि मृत्युदर को बढ़ने से रोका जाय।

वीसी में जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कोविड-19 के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये बताया कि इस सप्ताह कोविड-19 सैम्पलिंग में काफी बढोतरी की गयी है। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त तक बेस में भी जांच शुरू हो जाएगी इसके लिए निरन्तर प्रयास जारी है। आशा द्वारा घर-घर जाकर सर्विलांस व मेडिकल चैकअप किया जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment