केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री ने डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ की मुलाकात, मांगे सुझाव

नई दिल्ली। देश में डिजिटल मीडिया और यूट्यूब चैनल्स के मान्यता को लेकर डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनल्स के प्रतिनिधियों ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से बीते सोमवार को मुलाकात की। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक में ट्रेडिनशनल मीडिया में एचटी मीडिया, इंडिया टुडे ग्रुप, नेटवर्क18, फ्रस्ट्रेटेड इंडिया, ऑप इंडिया, द लल्लनटॉप के सौरव दिवेदी, युवा सियासत के संपादक एवं वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया (WJI) दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष प्रमोद गोस्वामी, अमित श्रीवास्तव व अन्य कई चैनलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

पत्रकार अमित श्रीवास्तव ने डिजिटल मीडिया से जूड़े पत्रकारों की आये दिन हो रहे समस्या को लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री से कहा कि युवा और छोटे डिजिटल पत्रकारों को मान्यता नही होने के कारण अक्सर उन्हें ग्राउंड रिपोर्टिंग करते समय पुलिस समेत तमाम विभागों के सामने परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि इसके लिए सरकार से संबद्ध एक ट्रिब्यूनल होना चाहिए, जिसमें वे खुद को पत्रकार के रूप में पंजीकृत कर सकें।

केंद्रीय मंत्री से चर्चा के दौरान युवा सियासत (Yuva Siyasat) पत्रिका के संपादक प्रमोद गोस्वामी ने कहा कि आजकल देश में पत्रकारों की बाढ़ सी आ गई है हर कोई बाजार से पाॅच सौ की माईक आईडी खरीद लाता है और खुद को पत्रकार कहने लगता है जो एक बहुत बड़ी समस्या है। उन्होंन कहा कि यदि सरकार ऐसे पत्रकारों को इस तरह की प्रोत्साहन देती है तो इसका दुरुपयोग भी किया जा सकता हैं इस लिए डिजिटल मीडिया से जूड़े पत्रकारों की पंजीकृत जरूरी है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में प्रमोद गोस्वामी से सुझाव भी मांगे।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि डिजिटल मीडिया को आगे बढ़ाने के लिए नीतियों और मैकेनिज्म को इस तरह से तैयार किया जा सके नए कंटेंट क्रिएटर्स और युवा पत्रकारों की रचनात्मकता और इनोवेशन पर अंकुश न लगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल न्यूज पारिस्थितिकी तंत्र में प्रमुख हितधारकों के साथ चर्चा करने के लिए लंबे समय से योजना बना रहा है, ताकि डिजिटल मीडिया को सपोर्ट मील सके। बैठक में अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय इन सभी शिकायतों सुझावों को ध्यान में रखेगा और इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए आवश्यक नीतियां तैयार करेगा।

राजधानी दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस बैठक में मंत्री अनुराग ठाकुर ने डिजिटल न्यूज इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की और उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के साथ-साथ बेहतर सुझाव भी मांगे।

Related posts

Leave a Comment