दिल्ली भाजपा ने सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की

नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा के नेतृत्व में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज चिलचिलाती धूप में राजघाट के समक्ष धरना देकर अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष का संकल्प लिया। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि 22 जुलाई को उपराज्यपाल ने सीबीआई की जांच की सिफारिश कर दी थी जिसके बाद पहले मनीष सिसोदिया फरवरी में और संजय सिंह अक्टूबर में जेल गए हैं और फिर 2 नवंबर से लगातार सम्मान ईडी भेज रही है लेकिन उसका अवहेलना कर रहे थे और जब कोर्ट गए और कोर्ट ने भी पूरी तरह से नकार दिया और जांच में शामिल होने की बात कही। अरविंद केजरीवाल जो हर बात में कहते हैं

कि घोटाला नहीं हुआ फिर किस बात के लिए 100 करोड़ रुपए लिए गए। सचदेवा ने कहा कि सच में दिल्ली की हाय केजरीवाल को लगी है । केजरीवाल को उन बहनों की जिनके पतियों को एक पर एक फ्री बोतल पकड़ा दी उनकी हाय लगी, वह हर झुग्गी वासी जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया उनकी हाय लगी है, दिल्ली के अंदर झुग्गी वासियों को पक्के मकान बनाने के लिए रोका उसकी हाय लगी है।

सचदेवा ने कहा कि अगर प्रेसवार्ता करनी ही थी तो उस समय किया जाता जब बच्चों की कसम खाकर केजरीवाल राजनीति में आए,उस समय करती जब बंगला ना लेने की बात करने वाले केजरीवाल ने शीशमहल बनाई, उस समय करती जब शराब घोटाले में पैसे की भरी थैलियां पहुचाई गई। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि केजरीवाल ने घोटाला किया है इसलिए आज वह कॉस्टिडी में है और भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष का नतीजा है कि अब वह जल्द ही इस पूरे मामले में जेल के सलाखों के पीछे होगा।

डॉक्टर हर्ष वर्धन ने कहा कि इसी राजघाट से दिल्ली की जनता के साथ हमने संकल्प लिया कि दिल्ली के हित में हम लगातार केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार के विरुद्ध प्रदर्शन करेंगे और आज उसका परिणाम सबके सामने है। दिल्ली के अंदर एक ऐसी सरकार है जो व्यक्तिगत फायदे के लिए कोई भी योजना लाती है, उसका पर्दाफाश हो गया है। आज वह दिन आ गया है और हम राजनीति में सुचिता लाने में सफल रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment