LIC IPO को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है

[ad_1]

नई दिल्‍ली. भारतीय जीवन बीमा निगम के आईपीओ (LIC IPO) को निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स मिला है. बुधवार को लॉन्‍च हुआ भारतीय बाजार का यह सबसे बड़ा आईपीओ गुरुवार को पूरी तरह सब्‍सक्राइब हो गया. अब तक 16.2 करोड़ शेयरों के ऑफर साइज के मुकाबले 16.24 करोड़ शेयरों के लिए निवेशकों ने बोलियां लगाई हैं. पॉलिसीधारकों के लिए आरक्षित कोटा 3.02 गुना, एलआईसी कर्मचारियों का कोटा 2.14 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व पोर्शन 91 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है.

क्यूआईबी ने अपने आवंटित कोटे के 40% शेयरों के लिए बोली लगाई है जबकि NII ने अपने हिस्से के 46% शेयरों के लिए बोली लगाई है. 9 मई को इश्यू क्लोज होगा. 12 मई को शेयर अलॉट कर दिए जाएंगे और 16 मई तक निवेशकों के डीमैट खाते में शेयर्स क्रेडिट कर दिए जाएंगे. 17 मई को एलआईसी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग की जाएगी.

9 मई तक खुला है आईपीओ

भले ही एलआईसी का आईपीओ पूरी तरह भर चुका है, लेकिन 9 मई तक रिटेल निवेशक इस आईपीओ में बोली लगा सकते हैं. भारत सरकार इस आईपीओ के जरिए एलआईसी में अपनी 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 21,000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाना चाहती है. इस आईपीओ को सफल बनाने के लिए सरकार एड़ी-जोटी का जोर लगा रही है. पहले दिन शाम तक यह सिर्फ 67 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था.

एलआईसी आईपीओ का प्राइस बैंड 902-949 रुपए है. एंकर इनवेस्‍टर्स के लिए यह आईपीओ 2 मई को खुला था. सरकार ने दो मई को 949 रुपए के हिसाब से 59.3 मिलियन शेयर के बदले 123 एंकर निवेशकों से 5,630 करोड़ रुपए जुटाए थे. एंकर कोटे के तहत कई बड़े विदेशी निवेशकों ने एलआईसी आईपीओ में निवेश किया है. इनमें गवर्नमेंट ऑफ सिंगापुर, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, बीएनपी इनवेस्टमेंट्स एलएलसी, मॉनेटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर और सोसायटे जनरल शामिल हैं.

कंपनी का प्रोफाइल

एलआईसी देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. यही नहीं एलआईसी दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी लाइफ इश्योरेंस कंपनी है. भारतीय बीमा बाजार में इसकी हिस्‍सेदारी 61.4 फीसदी है. कुल संपत्ति के लिहाज से यह दुनिया की 10वीं सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है. इसके देशभर में 13.5 लाख एजेंट्स हैं. यह 40 लाख करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है.

[ad_2]

Source link

Related posts

Leave a Comment