Abhiyan-40 IAS पटना और लखनऊ के बाद अब दिल्ली में, कल होगी शुभारंभ

नई दिल्ली। गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन की ओर से दिल्ली स्थित वजीराबाद में कल यानी रविवार को बीपीएससी क्वेश्चन बैंक का शुभारंभ किया जायेगा। यहां पर यूपीएससी परीक्षा की तैयारी असीम संभावनायें विषय पर सेमिनार आयोजित किया जायेगा।

सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, आईपीएस विकास दुगल, आईआरएस अमित पांडे, गृह मंत्रालय में अवर सचिव संजीव कुमार, शिक्षाविद डॉ. राजीव रंजन एवं अतुल लोहिया समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। सेमिनार में छात्र छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा की तैयारी एवं रणनीति के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

इस अवसर पर अभियान-40 (आईएएस) के निदेशक बिलास कुमार ने बताया कि इस कोचिंग में प्रतिभाशाली छात्रों को बहुत ही कम खर्च में सिविल सर्विसेज की तैयारी कराई जायेगी है। पटना एवं लखनऊ में इसकी तीन शाखाएं चल रही है, जिससे अभी तक एक हजार से अधिक बच्चे सफलता प्राप्त कर चुके हैं। इसी क्रम में, अब इसकी नई शाखा का शुभारंभ दिल्ली स्थित बाजीराबद में की जा रही है।

इस कार्यक्रम में, बिहारी वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय भाई, मां कौशल्या देवी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएल गुप्ता, देश के प्रसिद्ध कवि एवं गीतकार ऋतुराज, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, सत्येंद्र प्रसाद समेत कई अन्य लोग शामिल हो सकते है।

Related posts

Leave a Comment