MSME EXPO: PM के पांच ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करेगी MSME-गडकरी

नई दिल्ली। एमएसएमई डेवलेपमेंट फोरम के छठा स्टार्टअप एक्सपों 2019 एवं समिट, 23 अगस्त से प्रगति मैदान के हाॅल नं. 11 में आयोजित किया जा रहा है जो अगामी दो दिनों तक चलेगा। इस वर्ष मुख्य रुप से केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने रिब्बन काटकर व उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री सतीश महाना, इजरायल के एम्बेसडर वॉन मालका, एमएसएमई फाऊंडर चेयरमैन रजनीश गोयनका ने दीप प्रवजलित कर तीन दिवसिय एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों का शुभारंभ किया।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो 5 ट्रीलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो सपना है वह इसी एमएसएमई और एसएमई के माध्यम से ही संभव है। उन्होंने बताया कि एमएसएमई के माद्यम से अभी तक 11 करोड़ से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है। उन्होंने इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका और चीन के विकास मे मार्केटिंग पोर्टल अमेजन और अलीबाबा का उदाहरण देते हुए कहा कि इसी के तौर पर भारत क्राफ्ट पोर्टल बनाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने समाधान वेबसाइट से इन सेक्टरों में जुडे हुए लोगों की समस्याओं को भी समाधान करने पर बल दिया। साथ ही उन्हों खादी ग्राम उद्योग, गंदे पानी से सीएनजी निकालने और कई सारे ऐसे उदाहरण दिए जिससे कि रोजगार सृजन और एक्सपोर्ट को बढ़ावा मिल सके।

इस उद्योग व व्यापार मेले में उत्तर प्रदेश के उद्योग व एमएसएमई मंत्री सतीश महाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश निरंतर तीसरी बार लीड़ भागीदार प्रदेश के रूप सहयोग व भागीदारी कर रहा है। उत्तर प्रदेश की विशेष भागीदारी के कारण ही हमारे विगत दो मेले सफल हो पाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश लगभग 600 मीटर क्षेत्र में अपने प्रदेश के विभिन्न उत्पादों हैण्डलुम, सिल्क, इंजिनियरिंग, आई टी, हाऊसहोल्ड आदि के लगभग 50 स्टॉल लगा रहा है। प्रदेश के इण्डस्ट्री, निवेश व फाइनैंस कारपोरेशन के उच्च अधिकारी तीनो दिन उपस्थित रहकर उघमियों व युवाओं को प्रदेश मे उद्यम व व्यापार लगाने के लिये सरकार की प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी भी देंगे।

वहीं ओम बिड़ला ने बताया कि इसके लिए हम सभी मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करें। इस लघु उद्यमी एम.एस.एम.ई द्वारा निर्यात को दोगुना करनें पर विशेष फोकस रहेगा।

इस अवसर पर इजरायल के एम्बेसडर ने बताया कि इजरायल एसएमई के सेक्टर में विश्व भर में ख्याति प्राप्त है और इस सेक्टर में भारत को हम प्रायोरिटी बेसिस पर मदद करने को तैयार हैं।

एमएसएमई फाऊंडर चेयरमैन रजनीश गोयनका ने कहा कि फोरम के तत्वाधान में विगत पांच वर्षो से निरंतर सफल आयोजन करने के पश्चात् एमएसएमई लघु उद्यमियों, स्टार्टअप, युवाओं, महिलाओं, एस.टी.एस.सी., विकलांगो, उत्तर प्रदेश, उत्तर पूव, जम्मू-कशमीर व लद्याख क्षेत्र के उद्यमियों के विकास व उत्थान हेतु दिल्ली के प्रगती मैदान में आयोजित होने वाले देश के एक मात्र व्यापार मेले के छठें “इंडिया इंटरनेशनल एवं एमएसएमई स्टार्टअप एक्सपों एवं समिट 2019 का भव्य आयोजन 23 से 25 अगस्त 2019 को दिल्ली के प्रगति मैदान, हॉल न0 11 मे किया जा रहा है। गोयनका ने कहा कि इस विशाल सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमी व स्टार्टअप व्यापार मेले मे नितिन गडकरी के नेतृत्व में उनका एमएसएमई मंत्रालय विशेष रूप से “लीड़ भागीदार मंत्रालय“ के रूप में सहयोग व शिरकत कर रहा है। विगत पांच वर्षो में पहली बार गड़करी जी के निर्देश व मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के सहयोग व भागीदारी से इस बार यह आयोजन अत्यन्त विशाल व भव्य होने जा रहा है।

#MSMEDEVELOPMENTFORUM #स्टार्टअपएक्सपों2019 #लघुउद्यमियों #प्रगतिमैदान #केंद्रीयमंत्रीनीतिनगडकरी #लोकसभाअध्यक्षओमबिड़ला #उद्योगमंत्रीसतीशमहाना #एमएसएमईफाऊंडरचेयरमैनरजनीशगोयनका #इजरायलएम्बेसडरवॉनमालका

Related posts

Leave a Comment