अब Twitter पर भी Podcast कर सकेंगे यूजर्स, जल्‍द जुड़ेगा नया फीचर

[ad_1]
नई दिल्‍ली. आजकल पॉडकास्ट (Podcast) का ट्रेंड बढ़ रहा है. अब ट्विटर (Twitter) भी इस ऑडियो फीचर को लॉंच करने की तैयारियों में जुटा है. ट्विटर का लाइव ऑडियो प्रोडक्ट spaces पिछले दो साल में तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इसी को देखते हुए अब कंपनी ने अब एक और ऑडियो फीचर की सौगात अपने यूजर्स को देने जा रही है.

हालांकि, अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि ट्विटर का पॉडकास्‍ट फीचर (Twitter podcast) स्‍वतंत्र फीचर होगा या स्‍पेस का ही विस्‍तार होगा. रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुन वांग ने इस नए फीचर को स्‍पॉट किया है. उन्‍होंने इसका एक स्‍क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट

रिवर्स इंजीनियर जेन मांचुन वांग ने जो स्‍क्रीनशॉट शेयर किया है उसमें ऐप के बॉटम बार मेन्यू में एक माइक्रोफोन आइकन दिख रहा है. इस पर टैप करते ही  यूजर्स को ‘पॉडकास्ट्स’ पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाता है. हालांकि, नया फीचर कैसे काम करेगा, इस बारे में जेन ने ज्‍यादा नहीं बताया है. पॉडकास्ट टैब सभी यूजर्स के लिए उपलब्‍ध होने में अभी कुछ समय लगेगा.

स्पेसेज से जुड़ा हो सकता है टैब

गौरतलब है कि ट्विटर साल 2020 में क्लबहाउस ऑडियो (clubhouse audio) ऐप की तर्ज पर स्‍पेस फीचर लाई थी. इसे यूजर्स ने खूब पसंद किया है. सोशल पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म ब्रेकर को का अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर ने ऑडियो आधारित अपनी सेवाओं में कई बदलाव किए हैं. कंपनी पॉडकास्ट को सपोर्ट करने के साथ क्रिएटर्स को कमाई के नए मौके दे सकती है और बाद में ऑडियो ऐड्स को भी इनका हिस्सा बना सकती है.

रिकॉर्डिंग का दिया विकल्‍प

थोड़े दिन पहले ही ट्विटर ने स्‍पेस फीचर में नया अपडेट दिया था.  इस अपडेट के बाद मोबाइल यूजर्स चैटरूम बनाकर उसमें होने वाली बातें रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस तरह किसी स्‍पेस सेशन को रिकॉर्ड कर पॉडकास्ट की तरह बाद में सुना या शेयर किया जा सकता है. ये रिकॉर्डिंग 30 दिन ही सेव रहती है. अलग से पॉडकास्ट फीचर के साथ ट्विटर स्पॉटिफाइ या ऐपल पॉडकास्ट को टक्कर दे सकती है.

[ad_2]

Source link

Related posts

Leave a Comment