Apple iPad Air 2022: Price से लेकर स्‍पेसिफिकेशन तक जानिए

[ad_1]
नई दिल्‍ली. Apple ने iPad Air (2022) को iPhone SE (2022) के साथ वर्चुअल Apple इवेंट में लॉन्च किया गया है. iPad Air (2022) में कंपनी का M1 चिपसेट दिया गया है. नए iPad Air (2022)  में बेहतर फ्रंट कैमरा दिया गया है और यह ब्लू, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, पिंक और पर्पल कलर में मिलेगा. इसे 11 मार्च से भारत में खरीदा जा सकेगा.

Apple ने iPad Air (2022) पर 12 मेगापिक्सल का वाइड रियर कैमरा दिया है. यह पिछले मॉडल में भी था. डिस्प्ले के साथ एंटी रिफ्लेक्टिंग कोटिंग और टच आईडी स्‍पोर्ट दिया गया है. फॉस्‍ट चार्जिंग फीचर के साथ आने वाली बैटरी के बारे में कंपनी का दावा है कि यह 10 घंटे का वीडियो प्‍लेबैक बैकअप देगी.

 iPad Air (2022) की कीमत (iPad Air (2022) price in india)

iPad Air (2022)  का वाई-फाई के साथ 64 जीबी वाला वेरियंट (iPad Air (2022) Variant) 54,900 रुपये में मिलेगा. Wi-Fi + सेलुलर के साथ 64 जीबी मॉडल की कीमत 68,900 रुपये रखी गई है. iPad Air को 256 जीबी Wi-Fi और Wi-Fi + cellular  दोनों  मॉडल में पेश किया गया है,  लेकिन इसका मूल्‍य अभी कंपनी ने नहीं बताया है. iPad Air (2022) ब्लू, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, पिंक और पर्पल कलर (iPad Air 2022 colour option) में मिलेगा.

[maxbutton id=”4″ url=”https://amzn.to/3tNJd7l” text=”Amazon पर Apple iPad Air अभी बड़ी बचत के साथ खरीदें!” window=”new” nofollow=”true” ]

iPad Air (2022)  specifications

iPad Air (2022) में iPadOS 15 मिलेगा. इसमे में 10.9 इंच की LED बैकलाइट लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2360×1640 पिक्सल है. डिस्प्ले के साथ एंटी रिफ्लेक्टिंग कोटिंग और टच आईडी स्‍पोर्ट दिया गया है. iPad Air (2022) के साथ M1 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी. iPad Air (2022) में कंपनी का M1 चिपसेट दिया गया है. M1 चिप को लेकर दावा किया गया है कि यह पिछले iPad Air की तुलना में 60 प्रतिशत तेज CPU परफॉर्मेंस और दो गुना तेज ग्राफिक्स परफॉर्मेंस देगा.

वाइड एंगल कैमरा

नए आईपैड (iPad Air 2022 camera) में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल रियर कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है. ऑटोफोकस, पैनोरमा, स्मार्ट HDR 3, फोटो जियोटैगिंग, ऑटो इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर्स भी दिए गए हैं. फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है.

जानदार बैटरी (iPad Air 2022 Battery )

iPad Air (2022) के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5G (वैकल्पिक), Wi-Fi 6, ब्लूटूथ v5, GPS/A-GPS (केवल सेलुलर वर्जन में) और USB टाईप-सी पोर्ट है. इसके साथ एपल पेंसिल (2) का सपोर्ट है. नए आईपैड में 28.6Wh की बैटरी है. एप्‍पल का दावा है की बैटरी 10 घंटे का वीडियो प्लेबैक देगी. फास्‍ट चार्जिंग होगी.

[ad_2]

Source link

Related posts

Leave a Comment