प्रदेश भाजपा केजरीवाल सरकार की शराब नीति पर लेगी जनता की राय

यु.सि.,नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली प्रदेश आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की शराब नीति पर जनता की राय लेगी। प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने आज सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार की शराब नीति के खिलाफ हर एक वार्ड के तीन से चार प्रमुख जगहों पर भाजपा कार्यकर्ता इकट्ठा होकर एक पत्र जनता के बीच वितरित करेंगे और लोगों का इस शराब नीति पर मत लेंगे। पूरी दिल्ली के 1120 स्थानों पर चार मार्च को होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 10 लाख लोगों की राय जनमत पत्र के द्वारा ली जाएगी।

उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं से मोटी रकम वसूल करने वाले केजरीवाल ने उन्हें सलाना 1000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोनस देने का काम किया क्योंकि पहले त्योहार व राष्ट्रीय पर्व को मिलाकर 21 दिन होते थे जब दिल्ली में शराब नहीं बिकती थी लेकिन अब उन में से गुरु गोविंद सिंह जयंती, महावीर जयंती, दीपावली व होली जैसे 18 त्योहारों पर भी शराब बेचने की इजाजत केजरीवाल सरकार ने दे दी है। मतलब ये कि ड्राई डे 21 दिन की जगह सिर्फ 3 बच गए हैं जहां 20,000 करोड़ रुपये का सलाना ब्रिकी होती है उसमें अतिरिक्त 1000 करोड़ की बिक्री हो सके।

श्री गुप्ता ने कहा कि शराब नीति का विरोध भाजपा शुरु से कर रही है और इसके लिए हमने जंतर-मंतर पर सभी सांसदों एवं विधायकों सहित पदाधिकारियों ने मौन रखा था और इसके बाद 15 लाख हस्ताक्षर अभियान कराकर पूरी दिल्ली को जोड़ने का काम किया। फिर राजघाट पर सभी धार्मिक साधू-संतों को मिलाकर केजरीवाल की सदबुद्धि के लिए मौन व्रत रखा और प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भाजपा के विरोध के बावजूद केजरीवाल दूसरे राज्यों में शराब माफियाओं के सहयोग और बल पर चुनाव लड़ने में व्यस्त रहे। इस शराब नीति के खिलाफ भाजपा ने चक्का जाम भी किया लेकिन उसका कोई असर केजरीवाल सरकार पर नहीं हुआ क्योंकि दिल्ली की जनता के बारे में उन्हें कोई सुध नहीं है।

Related posts

Leave a Comment