UP बस्ती में गृह मंत्री की हुंकार कहा, अखिलेश यादव की बॉल बाउंड्री पर 300 पार

यु.सि.,नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के चुनावी (Uttar Pradesh Election 2022) महाभारत के छठे चरणों के मतदान के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज सोमवार को प्रदेश के कुशीनगर, मेंहदावल संत कबीरनगर, इटवा सिद्धार्थनगर और कप्तानगंज बस्ती में जन-सभाओं को संबोधित कर एक बार भीर से उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। श्री शाह ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार पुनः प्रचंड बहुमत से यूपी में सरकार बनाने जा रही है।

श्री शाह ने कहा कि अब तक उत्तर प्रदेश में हुए पांच चरणों के मतदान से स्पष्ट हो गया है कि यूपी की महान जनता अखिलेश यादव की फुलटॉस बॉल पर बाउंड्री लगा कर 300 से अधिक सीटों पर जीत के साथ प्रदेश में पुनः भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार बनाने जा रही है। इस बार का यूपी विधान सभा चुनाव किसानों की भलाई, महिलाओं की सुरक्षा, माफियाओं के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने, युवाओं को रोजगार देने और यूपी को देश का नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है।

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि सपा और बसपा की सरकारों ने यूपी को जातिवाद में बांध कर रखा था। सपा की सरकार आती थी तो एक जाति और एक धर्म के लिए काम करती थी और बसपा की सरकार आती थी तो दूसरी जाति और एक धर्म का विकास होता था। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में सबका साथ, सबका विकास हो रहा है। सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारें गरीबों के नाम की राजनीति करती थी लेकिन गरीबों की भलाई के लिए कोई काम नहीं करती थी उल्टे गरीबी को बढ़ाती थी। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले सात वर्षों में देश के 60 करोड़ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाया है। उन्होंने देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा और महिलाओं को ताकत दी। सपा और बसपा की सरकार में में उत्तर प्रदेश डकैती, हत्या, लूट अपहरण और बलात्कार में नम्बर वन था लेकिन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन वाली योगी सरकार में यूपी गेहूं, आलू, चीनी, दूध, आंवला और हरी मटर के उत्पादन में नंबर वन है। अखिलेश यादव एक ऐसा चश्मा पहनते हैं जिसके एक ग्लास से उनको एक ही जाति और दूसरी ग्लास से एक ही धर्म दिखाई देता है। उस चश्में से उन्हें यूपी की जनता नहीं, बस एक जाति, एक धर्म और अपने परिवार के लोग ही दिखाई देते हैं। जब उन्हें यूपी की जनता दिखती ही नहीं तो वे यूपी का विकास कैसे करेंगे!

श्री शाह ने अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री बनते ही गोरखपुर, अयोध्या, वाराणसी और लखनऊ में हुए सीरियल बम ब्लास्ट और संकट मोचन मंदिर पर हुए आतंकी हमला करने वाले उन आतंकियों पर से केस वापस लेने का पाप किया था जिस को सुनवाई के बाद कोर्ट से फांसी और उम्र कैद तक की सजा मिली। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश से अपराधियों और माफियाओं का सफाया कर दिया है। जो एक-दो रह गए हैं, उनका भी सफाया अगली भाजपा सरकार में पूरी तरह से हो जाएगा।

उन्होंने कहा, आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद और आजम खान जैसे माफिया जेल की सलाखों के पीछे हैं लेकिन गलती से भी यदि अखिलेश यादव की सरकार आ गई तो यूपी में फिर से इनका तांडव होगा और गरीबों की परेशानियां बढेंगी। सपा-बसपा की सरकार में माफियाओं ने सरकार की लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर अवैध कब्जा जमा लिया था। आज योगी सरकार में जमीनें माफियाओं के चंगुल से मुक्त हुई हैं और उस जमीन पर अब गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। ये योगी आदित्यनाथ सरकार के सुशासन का परिणाम है कि पिछले पांच वर्षों में यूपी में अखिलेश यादव सरकार की तुलना में डकैती में 72 प्रतिशत, लूट में 62 प्रतिशत, हत्या में 31 प्रतिशत, अपहरण में 29 प्रतिशत और बलात्कार के मामलों में 52 प्रतिशत की कमी आई है। डबल इंजन की सरकार ने यूपी में ऐसी कानून-व्यवस्था बनाई है कि हर व्यक्ति शांति से अपने घर में रह सके। मेरा यह स्पष्ट मानना है कि किसी भी प्रदेश में निवेश तभी आ सकता है, जब उसकी कानून-व्यवस्था सुदृढ़ हो और रोजगार के अवसर भी तभी बनते हैं जब निवेश आये। हमारी सरकार यूपी में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने के लिए काम करेगी।

Related posts

Leave a Comment