रामलीला महासंघ ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र, अर्धरात्रि तक हो लीला मंचन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रामलीलाओं की तैयारी शुरू हो चुकी है। रामलीला महासंघ के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मांग की है कि दिल्ली की रामलीला कमेटियों को लीला मंचन से चालीस दिन पूर्व अनुमति दी जाए। पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में अर्जुन कुमार ने कहा है कि दिल्ली पुलिस द्वारा लीला कमेटियों को लाइसेंस आवेदन करने के लिए जो विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है, वह बहुत देर से प्रकशित होता है, उसी के बाद ही लीला कमेटियां ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं, लेकिन पिछले कुछ अरसे से यह विज्ञापन न्यूजपेपर्स में लीला मंचन से कुछ दिन पहले छापा जाता है, जिसके चलते लीला आयोजक को बहुत मुश्किल होती है, इस लिए यह विज्ञापन लीला मंचन से दो महीने पहले छापा जाए।

पुलिस आयुक्त को लिखे पत्र में दिल्ली की रामलीला मंचन का समय रात्रि 10 बजे से 2 घंटे बढ़ाकर रात्रि 12ःबजे तक किया जाए। दिल्ली पुलिस द्वारा लाइसेंस अभी सिर्फ डिफेंस कॉलोनी का सेंट्रलाइज्ड ऑफिस ही जारी करता है महासंघ ने इस लाइसेंस को सभी लोकल डीसीपी ऑफिस से जारी करने का भी अनुरोध किया है साथ ही दिल्ली पुलिस लाइसेंस की शर्त व नियम को सरल व आसान किया जाए। दिल्ली की रामलीला में आने वाले राम भक्तों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए।

Related posts

Leave a Comment