सात साल बाद शास्त्री नगर दुकानदार कल्याण समिति चुनाव संपन्न

नई दिल्ली, शास्त्री नगर। आखिरकार सात वर्षो के बाद शास्त्री नगर दुकानदार कल्याण समिति के चुनाव संपन्न हुए। विजय गोयल चेयरमैन और सतीश गुप्ता अध्यक्ष बने। शास्त्री नगर दुकानदार कल्याण समिति की आखिरी बार वर्ष 2015 में चयन प्रक्रिया हुई थी। एक साल के कार्यकाल वाली यह समिति 2017 निगम चुनाव के बाद तानाशाही की भेंट चढ़ गई और इस समिति की बागडोर हठधर्मियों की हाथों में आ गई और समिति के पूर्व अध्यक्ष कठपुतली मात्र बनकर रह गए।

स्थानिए निगम पार्षद मनोज जिंदल के नेतृत्व में सर्वसम्मति से समिति की सभी चयन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। समिति में तीन पुराने चेहरे हैं। समिति का चेयरमैन विजय गोयल, उपप्रधान जय प्रकाश गोयल (चिन्टू) और प्रवीण मदान को समिति में दुबारा शामिल किया गया है। समिति के नये अध्यक्ष सतीश गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आखिरकार एक साल कार्यकाल वाली समिति का चुनाव पिछले सात सालों से क्यों नही किया गया था। उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में पूर्व अध्यक्ष ने एक भी मीटिंग नही की! श्री गुप्ता ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में समिति ने घोषणा किया है कि समिति का चुनाव हर दो सालों के उपरांत किया जायेगा।

शास्त्री नगर दुकानदार कल्याण समिति के मुख्य पदाधिकारियों में विजय गोयल (संरक्षक), सतीश गुप्ता (प्रधान), कुलवंत सिंह मल्हौत्रा (वरिष्ठ उपप्रधान), जय प्रकाश गोयल (चिन्टू) उपप्रधान, हेमराज अग्रवाल (महामंत्री), जितेन्द्र शर्मा (कोषाध्यक्ष) और प्रवीण मदान को (मंत्री) बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment