आठ दिवसीय 108 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं संत सम्मेलन 21 अगस्त से

यु.सि, नई दिल्ली। दिल्ली के माॅडल टाउन की पावन धरा पर संत-महात्माओं का आगमन होने जा रहा है। श्री पीठम महायज्ञ आयोजन समिति, ब्रमऋषि श्री महेशस्वरुप ब्रह्मचारी जी महराज, परमाचार्य आचार्य प्रेम नारायण शर्मा, यज्ञाचार्य आचार्य पंडित रामपाल शास्त्री, पावन सान्निध्य युगऋषि जगद्चार्य महा पंडित चन्द्रमणि मिश्र की अगुवाई में 21 से 28 अगस्त 2023 तक 108 कुंडीय महालक्ष्मी यज्ञ एवं संत सम्मेलन किया जायेगा।

रविवार को ग्रीन लाउंज जीटी करनाल रोड पर महत्वपूर्ण बैठक

इस संबंध में रविवार को ग्रीन लाउंज जीटी करनाल रोड पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महायज्ञ के मुख्य संरक्षक एवं माॅडल टाॅउन के निगम पार्षद विकेश सेठी ने बताया कि आठ दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ का भूमि पूजन स्वामी अमरदेव पब्लिक स्कूल डेरावाल नगर में 30 जुलाई को किया जायेगा। श्री सेठी ने आगे कहा कि इस महायज्ञ में 108 कुंडिय स्थापित किए जायेंगे और मंगल कलश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें भारी तदात में महिलाएं शामिल होंगी। दिल्ली एनसीआर से करिब पाॅच सौ से ज्यादा साधू-संत के अलावा हजारों की संख्या में भक्तजन शामिल होंगे। श्री सेठी ने कहा कि भूमि पूजन में क्षेत्र के सांसद डाॅ हर्षवर्धन और श्री पीठम महायज्ञ आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे।

Related posts

Leave a Comment