Sahara India: आर या पार की लड़ाई के लिए तैयार निवेशक

यु.सि.। सहारा इंडिया से भुगतान के लिए जमाकर्ता बिहार के हर जिले में बनायेंगे संगठन। ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा बिहार प्रदेश के अध्यक्ष मोहित कुमार ने ऐलान किया है कि सहारा की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के हर जिले में संगठन तैयार किया जायेगा।

मोहित ने निवेशकों से कहा है कि जिस दिन आप सड़कों पर उतर के जन आंदोलन करेंगे उस दिन आपका मार्ग खुलने लगेगा। उन्होंने आवहान किया कि बिहार में प्रत्येक जिले में संगठन बनाने को लेकर के चर्चाएं हो रही है आप जिस भी जिले में है वहां संगठन बनाने की रूपरेखा तैयार करें, बैठक को सुनिश्चित करें ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष मोर्चा कमेटी के साथी आपके जिले में जमाकर्ताओं और कार्यकर्ता का भुगतान के लिए जन आंदोलन का आगाज करेंगी।

उन्होंने बिहार के कार्यकर्ताओं को कहा कि आप लोग अपने जिले की जिम्मेवारी को लेते हुए आगे आए बिहार के 38 जिलों में ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सड़कों पर उतर के जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा निकाल कर जिला अधिकारी को ज्ञापन दें और जिला अधिकारी को अवगत कराए कि सहारा से भुगतान निवेशकों के लिए कितनी बड़ी समस्या है।

उन्होंने कहा कि सहारा से भुगतान को लेकर पटना के गांधी मैदान से आर या पार की लड़ाई लड़ी जाएंगी। उन्होंने जमाकर्ताओं से अपील की है कि आगामी दिसंबर माह में भारी संख्या में जमाकर्ता एवं कार्यकर्ता गांधी मैदान में पहुंचे और अपने हक की लड़ाई को मजबूत करें।

Related posts

Leave a Comment