VHP: वीएचपी से प्रवीण तोगड़िया युग की अंत, तोगड़िया का विरोध भाजपा पर भारी साबित होगा?

न्यूज़ डेस्क,
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद (VHP) का नया अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल विष्णु सदाशिव कोकजे के रूप में चुने जाने के साथ ही वीएचपी से प्रवीण तोगड़िया युग की अंत हो गई है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पीएम बनते ही जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ लोगों को किनारा किया है, उसी तरह वीएचपी से कुछ पुराने चेहरों की समाप्ति होनी तय है। यह भी माना जा रहा है कि पीएम मोदी और तोगड़िया के बीच काभी समय से मनमुटाव चल रहा है, जिससे पार्टी को नुकशान हो रही है।
भाजपा और आरएसएस से नाराज चल रहे तोगड़िया के नजदीकी माने जाने वाले राघव रेड्डी को कोकजे के मात से तोगड़िया युग की अंत हो गई है। राम मंदिर कानून बनाए जाने की मांग को लेकर तोगड़िया खुल कर मोदी के खिलाफ जा सकते है। इस मुद्दे पर पहले भी तोगड़िया पीएम मोदी की आलोचना कर चुके है, और कही न कही इन्हीं बातों को लेकर तोगड़िया दलों को चुना जाना असंभव माना जा रहा था। हालांकि तोगड़िया की ओर से यह भी कहा जा रहा है, कि कोकजे का हिंदुत्व से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है।
यह भी पढ़ेंः 2019 की चुनावी आहट, नेता जी को याद आया अब क्षेत्र का पिछड़ापन
अब सवाल ये है कि वीएचपी से अंत होने के बाद प्रवीण तोगड़िया का अगला कदम क्या होगा? चुनाव हार जाने के बाद अब माना जा रहा है कि मोदी के खिलाफ तोगड़िया अपने विरोध के स्वर और बुलंद कर सकते है। अगले साल लोकसभा चुनाव है, ऐसे में तोगड़िया का विरोध भाजपा पर भारी साबित होगा?

Related posts

Leave a Comment