अल्मोड़ा : पुलिस कार्मिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ब्यूरो, अल्मोड़ा। पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणाद्वारा पुलिस कर्मियों को स्वस्थ एवं फिट बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस लाईन अल्मोड़ा में पुलिस कार्मिकों के कल्याणार्थ स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वीर सिंह पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डाॅ0 अखिलेश जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा एवं उनकी टीम ने नियुक्त पुलिस कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन आदि के परीक्षण के अतिरिक्त कोरोना संक्रमण से बचाव एवं खान-पान हेतु अतिआवश्यकीय जानकारियाॅ प्रदान की गयी।

एसएसपी अल्मोड़ा ने कहा कि पुलिस कर्मी दिन रात ड्यूटी करते है, समय का पता न लग पाने एवं इस व्यस्तता के कारण कभी-कभी कुछ परेशानियाॅ भी होती है, अगर हम इसी तरह से अपने स्वास्थ्य की नियमित जाॅच कराते रहे तो भविष्य में आने वाली बड़ी परेशानियों से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य शिविर में प्रतिसार निरीक्षक अशोक परिहार, प्रभारी डीसीआरबी निरीक्षक भूपेन्द्र बृजवाल, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, निरीक्षक भानु प्रकाश आर्य के अतिरिक्त अन्य पुलिस अधि0ध्कर्म0 द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया।

यह भी पढ़ें: कोविड: भोजन की गुणवत्ता पर उठे सवाल, अल्मोड़ा कांग्रेस ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

Related posts

Leave a Comment