मिशन बुनियाद के तहत नार्थ एमसीडी के 70 शिक्षकों का प्रशिक्षण

नई दिल्ली। मिशन बुनियाद के तहत उत्तरी दिल्ली नगर निगम के 70 निगम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर्स बनाने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन माॅडल स्कूल, सेक्टर 15 रोहिणी में किया गया। ये 70 मास्टर ट्रेनर निगम प्राथमिक विद्यालय के अन्य शिक्षकों को प्रशिक्षण देंगे और नोडल अधिकारी के रूप में मिशन बुनियाद के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए शिक्षकों और शिक्षा विभाग के बीच समन्वय का कार्य करेंगे। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य कक्षा तीन से पांच तक उन बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है जिनकी शैक्षणिक क्षमता धीमी है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से हिन्दी और गणित विषय को मजेदार और गतिविधि आधारित बनाया जाएगा ताकि छात्र इन रोचक माध्यमों से इन विषयों को सीखकर शिक्षा के मुख्यधारा के बच्चों के स्तर तक पहुंच सके। इस प्रशिक्षण सत्र का आयोजन शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रसिद्व समाज सेवी संस्था के द्वारा किया गया। यह संस्था छात्रों के विभिन्न शैक्षिक स्तरों को पहचान कर, छात्रों के लिए स्वंय निर्मित गतिविधि आधारित तरीकों के माध्यम से छात्रों को शिक्षा देने का कार्य करते है।
यह भी पढ़ें: सीएम, पीएम को पत्र लिखकर दी धमकी, सीलिंग बंद नहीं हुई तो करेंगे भूख हड़ताल
उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षा निदेशक एच के हेम ने कहा कि वे इस प्रशिक्षण शिविर के परिणाम को लेकर बेहद सकारात्मक है और वे उम्मीद करते है कि इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा शिक्षा के मानकों में और सुधार होगा और हिन्दी और गणित में कमजोर छात्रों की शिक्षा स्तर में सुधार होगा।

Related posts

Leave a Comment