Covid-19: दिल्ली में कोरोना विस्फोट, 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना (Covid19) पॉजिटिव पाए गए हैं। अचानक इतनी ज्यादा संख्या में पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया हैं। जहां देश में पॉजिटिव रेट दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है वहीं राजधानी दिल्ली में भी रोज के हजारों कोरोना पॉजिटिव केश सामने आ रहा है, रोजाना कोरोना वायरस (Corona Virus) के चैंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। सरकार आम लोगों के लिए पाबंदिया लगा रही हैं और इन पाबंदियों का पालन हो इसके लिए देश के जवान और पुलिस सड़को पर तैनात है।
अपने परिवार से दूर यह कर्मी सड़कों पर लोगों से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे ये जवान भी कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे हैं। कोरोना वायरस का दिल्ली में विस्फोट पुलिस कर्मी और सुरक्षा में तैनात जवानों पर हुआ हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में पीआरओ और एडिशनल कमिश्नर चिन्मय बिस्वाल समेत करीब 300 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अचानक इतनी ज्यादा संख्या में पुलिसवालों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया हैं।

ये भी पढ़े : कोरोना की तीसरी लहर फरवरी में होगी चरम पर, शोधकर्ताओं ने..

रविवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के चैंकाने वाले आंकडे सामने आये हैं जिसमें पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 751 नए नये केस दर्ज हुए हैं। हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कुछ घंटे पहले ही रविवार को पुष्टी कर दी थी कि आज करोना के करीब 22 हजार केस आएगे। एक दिन पहले शनिवार को दिल्ली में करीब 20 हजार केस आऐ थे। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना वायरस से 17 मरीजों ने दम तोड़ा हैं। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस में मौतों का आंकड़ा अब 25 हजार 160 तक जा पहुंचा है, वहीं कोरोना का अब तक टोटल आंकड़ा 15 लाख 49 हजार 730 पर पहुंचा है।

Related posts

Leave a Comment