कल सुबह से दिल्ली होगा लाॅकडाउन।…इनको छोड़ कर बाकि सबकुछ होगा बंद

(यु.सि.) नई दिल्ली। देश ही नही पूरी दुनिया में कोरोना के कहर से लोग पीड़ित है। पूरे देश में एक दिन के जनता कर्फ्यू के बाद कई राज्यों में धारा 144 लागू किया गया है। दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, दिल्ली सरकार ने भी 31 मार्च तक दिल्ली में धारा 144 लागू करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जनता कर्फ्यू के बाद जनता के हित में अहम फैसला लिया है। कोरोना वायरस को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने आगामी 31 मार्च तक दिल्ली को लाॅकडाउन करने का फैसला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि कल सोमवार को सुबह 6 बजे से दिल्ली में धारा 144 लागू किया जायगा। दिल्ली पूरी तरह से लाॅकडाउन रहेगा।

इनको छोड़ कर बाकि सबकुछ होगा बंद…दिल्ली के बॉर्डर सील रहेंगे, ट्रेनों की आवाजाही बंद, हवाई अड्डे भी बंद, प्राइवेट बस, वाहन आदि भी बंद, डीटीसी की 25प्रतिशत बसें चलेंगी, सभी निर्माण कार्य बंद रहेगा, आवश्यक वस्तुओं जरूरतों को छोड़ सभी बाजार, दुकाने, इंडस्ट्री बंद रहेगा।

Related posts

Leave a Comment