कांग्रेस का गारंटी कार्ड, खड़गे ने की लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली। 2024-उत्तर पूर्वी संसदीय क्षेत्र के घोंडा विधानसभा के उस्मानपुर कैथवाड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का गारंटी कार्ड जिसमें देशवासियों को 25 न्याय देने की गारंटी दी गई है, आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविन्दर सिंह लवली सहित मौजूद हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर कांग्रेस का गारंटी कार्ड बांटकर दिल्ली में लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने गरीबों, जरुरतमंदों और मजदूरों सभी के हित के लिए काम किया है।

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद कांग्रेस का गारंटी कार्ड के अंतर्गत मनरेगा, शिक्षा, आर.टी.आई. और फूड सिक्योरिटी एक्ट की तरह हम देश की 95 प्रतिशत जनसंख्या के हितों और अधिकारों की रक्षा करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पूर्व विधायक भीष्म शर्मा ने किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कांग्रेस ने देश की जनता से जो भी वादा किया उसे पूरा किया है जबकि मोदी जिन गांरटी की बात करते है, उन्हें अभी तक पूरा नही किया जैसे 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार, कालाधन लाकर 15 लाख लोगो को देने की बात, किसानों को फसल के मिलने वाले दामों को दोगुना करना एमएसपी में बढ़ोत्तरी, उत्पादन मुनाफा डबल करना आदि एक भी गारंटी को अमल में नही लाऐ ।
खड़गे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की केन्द्र में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार हमारे नेता राहुल गांधी द्वारा कन्या कुमारी से कश्मीर और मणिपुर से महाराष्ट्र तक निकाली गई भारत जोड़ो न्याय यात्रा में किए गए 5 न्याय के अतर्गत 25 न्याय देशवासियों को दिलाने के लिए लड़ाई लड़ी जिसको सत्ता में आने के तुरंत बाद पूरा करेंगे।

Related posts

Leave a Comment