Covid-19: शाहीनबाग से भागे प्रर्दशनकारी, 6 महिला सहित 10 व्यक्तियों को किया गया गिरफ्तार

(यु.सि.) नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रर्दशन कर रहे प्रर्दशकरियों को हटा दिया है। देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा। दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ता हुआ ग्राफ को देखते हुए राज्य में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। राज्य के सभी निकाय इस महामारी को रोकने के लिये भरपुर प्रयास कर रही है। इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को ठोस कदम उठाते हुए शाहीनबाग को खाली करा लिया। कार्यवाई के दौरान पुलिस ने दल-बल के साथ सड़क पर लगे तंबू, टेंट को उखाड गाड़ी में डाल ले गई। इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नराजगी जाहीर की।

बता दें कि 15 नवंबर 2019 से शाहीनबाग रोड नंबर 13ए, (राज्य-राजमार्ग) को प्रदर्शनकारियों ने नागरिक संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के विरोध में सड़क अवरुद्ध कर रखा था। प्रदर्शनकारियों के सड़क जाम करने से दिल्ली, नोएडा का आगा-गमन बंद हो गया था। इस बीच नियमित रूप से सड़क का उपयोग करने से एक लाख से अधिक यात्रियों को असुविधा हो रही थी। हालांकि 24 मार्च 2020 की सुबह दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से अपील की, कि वे लॉकडाउन स्थिति, में आदेश जारी करने और कोरोना की महामारी की स्थिति को देखते हुए खुद हट जाये, लेकिन प्रर्दशनकारी नहीं हटे। जिससे प्रशासन को सख्ती करनी पड़ी और 4 पुरुष और 6 महिला सहित 10 व्यक्तियों को आईपीसी और महामारी अधिनियम 1897 की धारा 3 के तहत दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर शाहीनबाग को खाली करा लिया।

#शाहीनबाग#NPR #CAA #NRC #DelhiPolice #IndiaFightsCorona #Corona #Covid19

Related posts

Leave a Comment